Home News A Luxury Car Revealed The Reality Of Fake Admission

बच्चे के एडमिशन के लिए बने थे गरीब, लग्जरी गाड़ी ने खोल दी पोल

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: Asif Iqbal Updated Thu, 16 Jul 2020 05:56 PM IST
विज्ञापन
concept pic
concept pic - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार

आपने इरफान खान की हिंदी मीडियम तो देखी ही होगी जिसमें वो अपनी बच्ची का एडमिशन करवाने के लिए अमीर से गरीब बन जाते हैं। दिल्ली के चाणक्यपुरी से एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां एक व्यक्ति ने गरीब बन कर अपने बच्चे का एडमिशन एक नामी स्कूल में करवा दिया लेकिन उन जनाब से गलती यह हो गई कि वो कागजों पर गरीब तो बन गए लेकिन शौक उन्होंने अमीरों वाले ही रखे और इसी वजह से उनकी पोल-पट्टी खुल गई।
नकली गरीब बनकर बच्चे का एडमिशन कराने का कारनामा जब लोगों को पता चला तो मामला कोर्ट तक पहुंच गया। दरअसल, आर्थिक रूप से अमीर होने के बावजूद भी शख्स ने अपने आप को कम आय वर्ग का दिखाया और एक नामी स्कूल में बच्चे का दाखिला नर्सरी में करवा दिया। इसकी पोल तब खुली जब बच्चा महंगी कार से स्कूल जाता तो वहां स्कूल प्रशासन को शक हुआ। 
स्कूल प्रशासन ने संदेह के आधार पर जांच की तो पाया गया कि बच्चे के माता-पिता ने ना सिर्फ फर्जी तरीके से बच्चे का दाखिला करवाया बल्कि दूसरे लोग उसके माता-पिता बनकर फर्जी तरीके से स्कूल में आते थे। यह मामला कोर्ट तक पहुंच गया। पटियाला हाउस कोर्ट ने बच्चे के माता-पिता और दादा सहित सात लोगों को आरोपी बनाया। 
बच्चा अपने दादा की ही महंगी कार से स्कूल आता था। हालांकि, दादा को इस मामले में जमानत दे दी गई क्योंकि उन्होंने बयान दिया कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है। मामले का खुलासा होते ही बच्चे के माता-पिता फरार हो गए। इसी दौरान मामले में एक और खुलासा हुआ कि आरोपी ने बड़े बेटे का भी दाखिला किसी दूसरे नामी स्कूल में फर्जी तरीके से ही कराया है। 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree