Home News Afghanistan Crisis Crying Afghan Girl Viral Video After Taliban Took Control

वायरल हुआ अफगानी लड़की का रोते हुए वीडियो, बोली ''हमें आंसू पोंछने होंगे ''हमारी किसी को परवाह नहीं''

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: Shashi Shashi Updated Mon, 16 Aug 2021 04:34 PM IST
विज्ञापन
Afganistan girl
Afganistan girl - फोटो : Screen shot twitter
विज्ञापन

विस्तार

अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना के वापस लौटने के साथ ही वहां पर तालिबान का कब्जा हो चुका है। उसने पूरी सत्ता अपने हाथ में ले ली है और अफगानिस्तान के राष्ट्रपति 'अशरफ गनी अहमदज़ई' व आला नेताओं ने भी देश छोड़ दिया है। लोगों के लिए वहां के हालात बदतर होते जा रहे हैं। चारों तरफ बस खौफ का माहौल बना हुआ है। लोग वहां से पलायन करने को मजबूर हो गए हैं। जब से अगानिस्तान की राजधानी काबुल पर तालिबान का कब्जा हुआ है, तब से लोग अपनी जान बचाने के लिए देश छोड़कर भाग रहे हैं। तालिबान के कट्टर कानून की सबसे ज्यादा शिकार महिलाएं होती हैं। ऐसे में सबसे ज्यादा डर भी उन्हीं के अंदर बना हुआ है। दहशत के इस खौफनाक मंजर के बीच एक अफगानी लड़की का रोते हुए वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो देश में महिलाओं के लिए बदतर हालातों पर दुनिया के रुख को लेकर सवाल कर रही है लेकिन शायद इसका जबाव किसी के पास नहीं है। 
 
 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की फूट-फूटकर रो रही है और वहां के हालातों के बारे में बताते हुए कहती है,'हमारा होना किसी के लिए मायने नहीं रखता है क्योंकि हम अफगानिस्तान में पैदा हुए हैं, इसके आगे लड़की कहती है कि 'मुझे अपने आंसू पोंछने होंगे, किसी को हमारी परवाह नहीं है, हम धीरे-धीरे इतिहास में खतम हो जाएंगे'। आपकों बता दें कि तालिबान के कट्टर कानूनों के तहत लड़कियां महिलाएं ऊंची हील्स नहीं पहन सकती, दस साल की उम्र के बाद उनके पढ़ने पर पबांदी है, उन्हें सिर से पैर तक ढका हुआ लिबास ही पहनना होता है। वे बिना किसी पुरुष के घर से बाहर नहीं जा सकती और इसके साथ ही उस पुरुष के साथ महिला का रिश्ता होना चाहिए, जैसे पति, पिता, भाई या बेटा। अगर इनमें से किसी भी चीज में कोई गलती होती है तो महिलाओं को तालिबानी कट्टर कानून के तहत सजा दी जाती है। यहां क्लिक करके आप ये वीडियो देख सकते हैं। 
 


 

इस वीडियो को शेयर किए जाने के बाद अब तक एक मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं 15 हजार से भी ज्यादा लोगों द्वारा इसे रिट्वीट किया जा चुका है। इस वीडियो को 'ख़ालेद होसेनी' khaled hosseini (@khaledhosseini) जो अफगानी मूल के अमेरिकी उपन्यासकार और चिकित्सक हैं, ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है। 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree