Home News Biggest Red Light Areas In India

भारत में सबसे ज्यादा बदनाम हैं ये रेड लाइट एरियाज

Updated Sun, 17 Jan 2016 07:41 PM IST
विज्ञापन
prostitution1
prostitution1
विज्ञापन

विस्तार

वेश्यावृति को दुनिया का सबसे पुराना व्यापार कहा जाता है। आज के समय में यह मुद्दा खुलेपन के बाद भी बेहद संवेदनशील है। कई महिलाओं को हालात इस दलदल में ले आते है, तो बहुत सारी महिलाओं को जबरन इसमें धकेला जाता है। कहा जाता है कि भारत में दुनिया के सबसे बड़े देह व्यापार के बाजार है। मगर हाल ही में इलाहबाद हाईकोर्ट ने इलाहबाद के रेड लाइट एरिया को बंद करने का निर्देश दिया है। आइए डालते हैं कुछ ऐसी गलियों पर एक नजर, जो बदनामी के रास्ते पर न जाने कितनों को ले गई:

1. सोनागाची, कोलकाताsonagachi-kolkata

एशिया का सबसे बड़ा रेड लाइट एरिया कहे जाने वाले सोनागाची अपने आप में एक दुनिया समेटे हुए है। यहां करीब 11,000 सेक्स वर्कर रहते हैं। इस पर बनी डॉक्युमेंटरी 'बॉर्न इन ब्रॉथल्स' को ऑस्कर अवॉर्ड मिला था। यह फिल्म सेक्स वर्करों के बच्चों के जीवन पर बनी थी। उनकी कसक और टीस की दास्तां को बयां करती यह फिल्म बेहद शानदार है।

2. कमातिपुरा, मुंबईkamatipura-mumbai

यह भारत का दूसरा सबसे बड़ा रेड लाइट एरिया है। यहां के सेक्स वर्करों की जिंदगी बहुत ही गंदगी में बीतती है। साथ ही यहां बीड़ी बनाने का भी एक कारखाना है जिसे महिलाएं ही चलाती हैं। कहा जाता है कि 80 के दशक में हाजी मस्तान और दाउद इब्राहिम यहां आया करते थे।

3. बुधवार पेठ, पुणेbudhwar-peth-pune

यहां करीब 5000 हजार सेक्स वर्कर हैं, जिसके कारण यह भारत का तीसरा सबसे बड़ा रेड लाइट एरिया है। साथ ही यहां इलेक्ट्रिक सामान और किताबों को बड़ा बाजार है।

4. मीरगंज, इलाहाबादmeerganj-illahbad

यह एरिया गैरकानून तरीके से तस्करी और जबरन वेश्यावृति के लिए बदनाम है। यहां जाना भी खतरे से खाली नहीं है। यहां से आने वाली आवाजें भी बेहद खौफनाक हैं।

5. जी.बी. रोड. दिल्लीgb-road-delhi

यह रेड लाइट एरिया अपने सैंकड़ों वेश्यालयों के लिए कुख्यात है। यहां पर मशीनों और व्हीकल के सामान का बहुत बड़ा बाजार भी है। लेकिन इन्हीं के ठीक ऊपर बने हैं वेश्यालय।

6. चतुर्भुजस्थान, मुजफ्फरपुरchaturbhujsthan-muzzafarpur

माना जाता है कि यहां पर वेश्यालय प्रचीन समय से चले आ रहें हैं। सुनने में भले ही अजीब लगे, लेकिन 'रखैल' का चलन यहीं से शुरू हुआ था।

7. इतवारी, नागपुरitwari-nagpur

इतवारी के इलाके को गंगा-जमुना भी कहा जाता है। सेक्स वर्करों के लिए प्रचलित इस इलाके में बड़े पैमाने पर जुर्म भी पनपता है।

8. शिवदासपुर, बनारसshivdaspur-banaras

यह गांव पुराने समय से अपनी चमक खोते रहा है। बनारस के किनारे बसे इस गांव में हर प्रकार के वेश्यालय मिल सकते हैं, जो घरों से ही चलते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree