Home News Delhi Police Made Special Planning To Catch Thieves

दिल्ली पुलिस ने ऐसी लगाई अक्ल, बिगड़ गई बदमाशों की शक्ल

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: Ayush Jha Updated Fri, 18 Oct 2019 10:41 AM IST
विज्ञापन
प्रतिकात्मक तस्वीर
प्रतिकात्मक तस्वीर - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार

हनीट्रैप एक ऐसा जाल हैं जिसमें अक्सर बड़े-बड़े लोग भी फंस जाते हैं। कभी नेता तो कभी सिपाही अक्सर इसी हनीट्रैप में फंसकर अपनी निजी जानकारियों को प्यार से साझा कर देता है। अब जब ये हनीट्रैप इनता ही काम का है तो पुलिस क्यों ना उसका फायदा उठाए। 
देश की राजधानी दिल्ली से एक बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दिल्ली में सक्रिय एक गैंग को दबोचने के लिए पुलिस ने एक ऐसा तरीका अपनाया, जिसके बारे में जानने के बाद आप सोचने के लिए मजबूर हो जाएंगे। जी हां, हनी ट्रैप में अब तक आपने बड़े-बड़े अधिकारियों को फंसते देखा होगा लेकिन इस बार दिल्ली पुलिस ने राजधानी की एक गैंग को दबोचने के लिए हनी ट्रैप का सहारा लिया।
 
आपको जानकर हैरानी होगी कि गैंग को पकड़ने के लिए बिछाए गए जाल में एक महिला कॉन्स्टेबल की मदद ली गई। अच्छी बात ये है कि दिल्ली पुलिस अपनी इस योजना में कामयाब हुई और बदमाश को धर-दबोचा। पूरा मामला दिल्ली के मुंडका का है। दिल्ली पुलिस की महिला कॉन्स्टेबल ने यहां के कुख्यात बदमाश को पकड़ने के लिए उसके साथ फोन पर मीठी-मीठी बातें की और मिलने के बहाने बुलाकर उसे पकड़ लिया। गिरफ्त में आए बदमाश के साथ पूछताछ के बाद दिल्ली की मुंडका पुलिस ने उसके दो साथियों प्रदीप और मनोज को भी गिरफ्तार कर लिया।
 
बीते गुरुवार को मुंडका में एक कैब को लूट लिया गया था। मामले की तफ्तीश में पुलिस को सोमवीर नाम के बदमाश के बारे में मालूम चला। पुलिस ने सोमवीर की गर्लफ्रेंड का पता लगाया और उसका फोन अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने सोमवीर की गर्लफ्रेंड का फोन अपनी एक महिला कॉन्स्टेबल को दे दिया। जिसके बाद कॉन्स्टेबल ने सोमवीर के साथ चैटिंग पर मीठी बातें की और उसे मिलने के लिए बुलाया था। मिलने का समय और जगह फिक्स होने के बाद मुंडका पुलिस ने वहां पहले से ही घेराबंदी कर ली और फिर सोमवीर के आते ही पुलिस ने उसे दबोच लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree