राष्ट्रपति की कुर्सी से जल्द ढकेले जाने वाले डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस का मोह छोड़ नहीं पा रहे हैं। अपनी जिद पर फिर अड़े ट्रंप ने फिर कहा है कि वो किसी भी सूरत में व्हाइट हाउस खाली नहीं करेंगे।
सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सहयोगियों से कहा है कि वे इनॉगरेशन डे पर भी व्हाइट हाउस नहीं छोड़ेंगे। हालांकि, ट्रंप की ये मंशा पूरी नहीं हो पाएगी क्योंकि उन्हें किसी भी सूरत में व्हाइट हाउस छोड़ना ही पड़ेगा अब देखने वाली बात ये होगी बेचारे ट्रंप का बोरिया बिस्तरा कैसे राष्ट्रपति भवन से बाहर निकाला जाता है।
ट्रंप के इस फैसले से आला अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है जिस वजह से वो अब ट्रंप को निकालने के तरीकों के बारे में विचार-विमर्श करने लगे हैं। एक अधिकारी ने तो ट्रंप को पलट कर कहा भी उनके पास भवन खाली करने के अलावा कोई विकल्प मौजूद नहीं है जिसका जवाब अभी तक ट्रंप ने नहीं दिया है।
ट्रंप खुद कई करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं उनके पास खुद का ट्रंप टावर भी है। बावजूद इसके ट्रंप व्हाइट छोड़ने का नाम नहीं ले रहे हैं।
आगे पढ़ें
राष्ट्रपति की कुर्सी से जल्द ढकेले जाने वाले डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस का मोह छोड़ नहीं पा रहे हैं। अपनी जिद पर फिर अड़े ट्रंप ने फिर कहा है कि वो किसी भी सूरत में व्हाइट हाउस खाली नहीं करेंगे।