Home News Fair And Lovely Will Change Its Name

फेयर एंड लवली अब नहीं करेगी लोगों को फेयर, क्रीम लगाने वाले लोगों का हुआ बुरा हाल

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: Asif Iqbal Updated Thu, 25 Jun 2020 05:02 PM IST
विज्ञापन
concept pic
concept pic - फोटो : concept
विज्ञापन

विस्तार

जो लोग अब तक खुद को गोरा करने के लिए फेयर एंड लवली का सहारा लेते थे उनके लिए अब बुरी खबर आ गई है। अब उन्हें ये क्रीम गोरा नहीं बना पाएगी क्योंकि यूनिलिवर ने फेयर एंड लवली का नाम बदलने का फैसला किया है।
इस क्रीम के नाम बदलने के बाद उन लोगों का हाल बेहद बुरा हो गया है जिन्होंने खुद के गोरे होने का ख्वाब देख लिया था, जिनके लिए ये क्रीम एकमात्र सहारा थी। ऐसे में अब उनके लिए अपने असल रंग को अपनाना बेहद मुश्किल हो गया है। 
फेयर एंड लवली व्यक्ति के गोरा होने का दावा करती है और यही दावा उसका यूनीक सेलिंग प्वाइंट भी है। एशिया में धाक जमाने वाली, गोरा करने वाली क्रीम से जुड़ा ये फैसला बेहद चौंकाने वाला है।


यूनिलिवर का ये कदम उन लोगों के लिए बेहद निराशाजनक है जिन्होंने अपने अश्वेत रंग को सौंदर्य विकार मान लिया है, जबकि सत्य तो यही है कि यह कोई सौंदर्य नहीं बल्कि मानसिक विकार से जुड़ा है। अपने सौंदर्य को पूर्णत: स्वीकार नहीं करना ही व्यक्ति में हीन भाव का विकास करता है और तभी ऐसी क्रीम का जन्म होता है। 
खैर यह फैसला लेना यूनिलिवर के लिए भी आसान नहीं रहा होगा क्योंकि ये क्रीम भारत में सालाना 50 करोड़ डॉलर से ज्यादा का कारोबार करती है। भारत के अलावा, यह क्रीम बांग्लादेश, इंडोनेशिया, थाईलैंड, पाकिस्तान और एशिया के कई देशों में बिकती है। यूनिलिवर कंपनी ने कहा है कि वह अपने ब्रैंड की पैकेंजिंग से फेयर, व्हाइटनिंग और लाइटनिंग जैसे शब्दों को हटा देगी। इसके अलावा, विज्ञापनों और प्रचार सामग्री में हर रंग की महिलाओं को जगह दी जाएगी।
यूनिलिवर के कदम के पीछे जॉर्ज फ्लॉयड की मौत को जिम्मेदार समझा जा सकता है। क्योंकि, जॉर्ज की मौत के बाद ही पूरी दुनिया में नस्लीय मानसिकता के खिलाफ एक जंग छिड़ गई थी। तमाम जगहों पर 'ब्लैक लाइव्स मैटर' नाम का अभियान भी चलाया गया और इसी वजह से कई कंपनियां अब स्किन व्हाइटनिंग के कारोबार से अपने कदम पीछे हटा रही हैं।
इसी हफ्ते, जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी ने लोगों को गोरा करने वाले कारोबार से खुद को अलग कर लिया। इसी क्रम में भारत में क्लीन ऐंड क्लियर फेयरनेस ब्रैंड और एशिया में न्यूट्रोजेना फाइन फेयरनेस जैसे उत्पाद भी शामिल हैं।
 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree