Home News Firkee 2015 Round Up Personalities

2015 में इन लोगों की खूब ली गई Firkee...

Updated Wed, 02 Dec 2015 04:40 PM IST
विज्ञापन
round-up-cover
round-up-cover
विज्ञापन

विस्तार

हर साल की तरह 2015 भी विवादों का साल ही रहा। हमारा देश त्योहारों की तैयारियों से ज्यादा विवाद में ज्यादा उलझता नजर आ रहा है। राजनीति की तू-तू, मैं-मैं से आगे बढ़ कर, हमने विवाद खड़े करने में नए-नए रिकॉर्ड बनाए हैं। टाइम की टिक-टिक के साथ टीवी पर पर भी इन मुद्दो पर किच-किच कम हुई लेकिन अब जब 2016 दस्तक दे रहा है, तो एक बार फिर से उन विवादों को दोहराना तो बनता है, जिनके बारे में किसी को मालूम हो या नहीं, मगर राय सबकी थी। देखते हैं वो विवाद जिन्होंने खूब ली हमारी फिरकी: 12-anurag अनुराग ने इस साल बॉम्बे वेल्वेट जैसी फिल्म बनाई। इस फिल्म में रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा और करण जौहर मुख्य किरदार में थे। फिल्म वैसे तो सुपर फ्लॉप साबित हुई मगर कुछ लोगों ने इसे ‘Cult’ फिल्म करार दिया। हालांकि लोगों को यह फिल्म समझ आई हो या नहीं, मगर सोशल मीडिया पर अनुराग का जमकर माखौल उड़ा। शायद अनुराग को भी यह फिल्म समझ नहीं आई। 11-babaसरकार ने हॉस्टल दुनिया के फेवरिट फूड Maggi को बैन किया, तो योग गुरू बाबा रामदेव नूडल्स की दुनिया मे कूद पड़े। देर से सही, मगर बाबा जी ने अपने ‘नूडल्स’ रीलीज कर ही दिया। मजे की बात तो यह है कि मैगी और पतंजलि के नूडल्स एक साथ बाजार में उतरे। बाबा जी ने इस साल योग को छोड़कर बिस्कुट, नूडल्स, तेल, शैंपू सबकी मार्केटिंग कर हमारी खूब फिरकी ली। 10-Aibकॉमेडी ग्रुप AIB ने इस साल के शुरू में रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर का ऐसा रोस्ट किया कि मीडिया और समाज के ठेकेदार ‘भुन’ गए। गाली-गलौच से भरपूर इस शो को बीच इंटरनेट से भी बैन कर दिया था, मगर ‘भाषा कैसी हो’ इस मुद्दे पर जम कर बहस हुई। अब आम जनता AIB को कॉमेडी से ज्यादा, उनके 'रोस्ट' के लिए जानती है। 9-msgडेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह ने इस साल एक नहीं, बल्कि दो-दो फिल्में बनाई। इस फिल्म में उनका इतना बड़ा ‘हाथ’ था कि पूरी फिल्म में सिर्फ वो ही थे। एक्शन सींस में साउथ की फिल्मों को टक्कर देने वाली इन फिल्मों ने एक-दो नहीं, बल्कि 11 गिनीज रिकॉर्ड बनाए। अनुपम खेर सही ही कहते हैं, “लाइफ में कुछ भी हो सकता है।”   8-gajendraधर्मराज युद्धिष्ठिर के रोल के लिए मशहूर गजेंद्र सिंह चौहान ‘Film and Television Institute of India’ के चेयरमैन बनने पर बड़े धर्म-संकट में पड़ गए। स्टूडेंट्स के कड़े विरोध और भगवाकरण के आरोपों के बाद, गजेंद्र ने स्टूडेंट्स से खुद को साबित करने का एक मौका मांगा। नैतिक आधार पर इस्तीफा न देने के बाद, बॉलीवुड के कई एक्टर्स ने चौहान पर खूब तंज कसे। 7-shrutiप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कैंपेन ‘Selfie with Daughter’ का ट्विट कर विरोध करने बाद टीवी एक्ट्रेस श्रुति सेठ पर भी जमकर बवाल हुआ। सोशल मीडिया पर श्रुति के बारे में खूब भला-बुरा लिखा गया। हालांकि श्रुति के सपोर्ट में बॉलीवुड से जुड़ी कई हस्तियाँ भी आई, मगर अंत में श्रुति को अपना ‘ट्वीट’ हटाना पड़ा। खैर ‘Twitter Planet’ से दूर रहने वाले ‘प्राणियों’ को इस मुद्द पर कोई जानकारी नहीं थी। 6-anushkaसोशल मीडिया ‘एक्पर्ट्स’ के अनुसार 2015 वर्ल्ड कप में अनुष्का शर्मा की मौजूदगी टीम इंडिया को बहुत महंगी पड़ी। सेमीफाइनल में हार के बाद विश्व कप से बाहर होने के बाद सोशल मीडिया पर अनुष्का शर्मा और विराट विराट का खूब मजाक बना। इसके बाद तो अनुष्का की मौजूदगी में कोहली खराब प्रदर्शन किया, सोशल मीडिया ने उन्हें निशाने पर लिया। फिल्मों से ज्यादा अनुष्का ‘Cricket’ के लिए चर्चाओं में रहीं। 5-pahlajसेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पहलाज निहलानी पद संभालने के बाद से लोगों के निशाने पर हैं। चुनिंदा ‘शब्दों’ के बैन लगाने के बाद, निहलानी जी ने सूरज बड़जात्या की फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ पर भी कैंची चलाई। लेकिन इससे भी मजेदार बात यह है कि निहलानी साहब ने जेम्स बॉन्ड की फिल्म ‘Specter’ के Kissing Scene की लंबाई भी आधी कर दी। साथ ही YouTube के उनके वीडियो ‘मेरा भारत महान’ ने तो सोशल मीडिया पर तहलका ही मचा दिया। इस वीडियो ने खूब फिरकी ली। 4-modiप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल फेसबुक के संस्थापक मार्क जकरबर्ग से मिले। मार्क के साथ अपने इंटरव्यू में भावुक हुए मोदी साहब, फोटो खिचवाने के लिए फेसबुक के ‘पापा’ को साइड करते नजर आए। बस, इतना करने की देर थी की ‘सोशल आर्मी’ तैयार हो गयी ‘पोस्ट’ और ‘ट्वीट’ के हमले के साथ। 3-rahulफिरकी की बात हो और राहुल बाबा ‘Missing’ हो यह कैसे संभव है। कांग्रेस उपाध्यक्ष बेंगालुरू के एक कॉलेज में चीफ गेस्ट बन कर पहुँचे। अपने भाषण के दौरान उन्होंने छात्रों ने पूछ कि ‘क्या स्वच्छ भारत अभियान’ और ‘मेक इन इंडिया’ काम कर रहे हैं। ‘ना’ की उम्मीद रखने वाले राहुल गांधी को जब बच्चों ने ‘हाँ’ कहा तो राहुल ‘कंफ्युजिया’ गए। कुल मिलाकर ‘चौबे जी चले छब्बे जी बनने, दूबे जी बन कर लौटे’2-shahrukhअसहिष्णुता के मुद्दे पर अपनी राय रखने वाल किंग खान को उनकी टिप्पणी बहुत महंगी पड़ी। आतंकी हाफिज सईद ने शाहरुख को पाकिस्तान आने का न्यौता क्या दिया, सोशल मीडिया पर शाहरुख को पाकिस्तानी ‘नागरिक’ और ‘एजेंट’ करार कर दिया गया। आलम यह हुआ कि बॉलीवुड के बादशाह को अवॉर्ड वापसी के मुद्दे पर अपने बयान से पीछे हटना पड़ा। 1-aamirअसहिष्णुता के बयान का सबसे ज्यादा खामियाजा भुगता है आमिर खान ने। आमिर ने एक फंक्शन के दौरान अपनी पत्नी का ‘डर’ क्या बयां किया, सोशल मीडिया ने उन्हें सच में इतना डरा दिया कि उन्हें बार-बार सफाई देनी पड़ी। ठंडे पड़ चुके ‘Intolerance’ के मुद्दे को फिर छेड़ कर आमिर ने टीवी पर रोज एक बहस का नया ‘Idea’ दे दिया। हालांकि इस बात का नुकसान आमिर से ज्यादा, स्नैपडील को हुआ। लोगों ने उसे अपने फोन से ही Uninstall कर दिया। कहते हैं न ‘करे कोई, भरे कोई’। तो भईया यह है 2015 की वो लिस्ट, जहां पर ली गई खूब Firkee... अगर हम कोई मुद्दा Miss कर गए हों, तो हमें जरूर बताइए।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree