Home News Firkee Round Up List Events

2015 में इन Controversies ने ली Firkee

Updated Thu, 03 Dec 2015 05:18 PM IST
विज्ञापन
cover-round-up
cover-round-up
विज्ञापन

विस्तार

2015 अपनी लास्ट स्टेज पर आ चुका है। कड़ाके की ठंड आए या नहीं, लेकिन 2016 जल्द ही आने वाला है। यह साल बहुत ही दिलचस्प रहा। वैसे तो हम हर साल के बारे में यही कहते हैं, लेकिन वाकई यह साल काफी अनोखा था। अब आप ये बात मानेंगे ही नहीं। है न? तो हम आपको बताते हैं कि इस साल ऐसी क्या-क्या घटनाएं हुईं, जिन्होंने खूब ली Firkee: 1-intolerance 2015, सरकार, विपक्ष और Intolerance एक ‘Joint Family’ की तरह है। कोई भी एक दूसरे से अलग होना ही नहीं चाह रहा। इस साल ऐसी कई बातें हुई, जिन्होंने देश की ‘सहनशीलता’ की अग्निपरीक्षा ली। नतीजों पर हमारा- NO COMMENT 2-banअगर 2015 के विवाद एक क्लास के स्टूडेंट होते, तो यकीकन ‘BAN’ क्लास में फर्स्ट आते। मैगी, पॉर्न, बीफ, इंडियाज डॉटर, फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे और न जाने क्या-क्या। 2015 ने BAN का खूब एग्जाम लिया। बस, अब बैन पर बैन लगा दो। बाद में हट ही जाएगा। 3-inflation महंगाई वैसे तो हमेशा का मुद्दा है, मगर इस साल मुर्गी और दाल वाकई बराबर हो ही गई। 200 रुपए किलो के भाव से दाल, 60 रुपए के टमाटर और प्याज की सेंचुरी ने लोगों के पसीने तो क्या, आंसु तक निकाल दिए। 4-aib रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर और करण जौहर के गाली-गलौच से भरे रोस्ट ने सर्दी में भी आग सी लगा दी। कॉमेडी ग्रुप AIB के इस रोस्ट में जिस भाषा का प्रयोग हुआ, उस पर जो काफी गर्मागरम बहस हुई। इस विवाद में लोग को आधी बात तो समझ ही नहीं आई। 5-deepika दीपीका पादुकोण ने एक मैगजीन के वीडियो में अपनी आवाज देकर सोशल मीडिया में हल्ला मचा दिया। ‘My Choice’ नाम के इस वीडियो ने सोशल मीडिया और टीवी पर खूब कोहराम मचाया। Women Empowerment के लिए बने इस वीडियो की बातें लोगों के गले नहीं उतरीं। 6-modi थोड़ा इमोशनल ही सही, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फेसबुक के संस्थापक मार्क जकरबर्ग का इंटरव्यू काफी चर्चाओँ में रहा। अपने माँ के सघर्ष को याद कर प्रधानमंत्री काफी भावुक हो गए। उनकी भावनओं का सैलाब बहुत दिनों तक चर्चाओं में रहा। 7-quantico पूर्व मिस वर्ल्ड प्रियंका चोपड़ा यह शो काफी विवादों में रहा। लव मेकिंग सीन्स का वीडियो वायरल होते ही पूरे देश में इस पर बहुत बड़ा विवाद छिड़ गया। हालांकि वीडियो भारत में बैन हो गया, मगर चर्चाओं में घिरी पिग्गी चॉप्स ने इस शो के लिए खूब सुर्खियां बटोरीं। 8-sheena हाई प्रोफाइल शीना मुखर्जी मर्डर केस में स्टार इंडिया पूर्व CEO पीटर मुखर्जी और उनकी पत्नी इंद्राणी का नाम आने के बाद केस काफी जटिल हो गया। इंद्राणी के पूर्व पतियों की लिस्ट के बारे में न जाने कितने जोक्स बने। मामला अब भी काफी ‘जटिल’ और ‘संवेदनशील’ बना हुआ है। 9-rahul दिल्ली विधानसभा में पूरी तरह फेल होने के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ‘एग्जाम्स’ के बाद मार्च में VACATIONS पर चले गए। राहुल पर बहुत निशाने साधे गए मगर उससे भी बड़ा सवाल यह था कि राहुल गए कहां हैं, क्योंकि इसका जवाब तो उनके ‘परिवार’ के पास भी नहीं था। 10-srk-sallu इस देश की सबसे ‘चिंताओं’ में से एक हल हो ही गई। आखिरकार शाहरुख खान-सलमान खान की दोस्ती हो ही गई। किंग खान को बर्थडे की बधाई देने पहुँचे बजरंगी भाईजान की फोटो सोशल मीडिया पर खूब शेयर की गई। ऐसा लगा कि इस फोटो को 10 लोगों के साथ शेयर करने पर 50 रूपए का टॉकटाइम मिल रहा है... समझ गए न! 11-rat-in-kfc मशहूर चिकन रेस्त्रां केएफसी के एक कस्टमर ने यह कह कर तूफान मचा दिया कि उसे चिकन के नाम पर फ्राई करके चूहा दे दिया। हालांकि कंपनी ने इस बात को काफी गंभीरता से लिया और ‘चूहे’ का DNA TEST भी करवाया गया। कंपनी ने कहा कि वो कोई चूहा नहीं था, बल्कि चिकन ही था। इस विवाद में VEGETARIAN लोगों के अलावा सब परेशान थे। 12-arpita-khan-wedding सलमान शादी करें या नहीं, मगर उनकी बहन अर्पिता की शादी ने मीडिया खूब तवज्जो दी। दुल्हे-दुल्हन से ज्यादा सलमान को अटेंशन मिला। इस बार फिर साबित हो गया कि सलमान कुछ भी करे, या चाहे न भी करें, वो तब भी बड़ी खबर होंगे। अब तक समझ नहीं आया कि बेमतलब ही इस शादी को इतनी फुटेज क्यों दी गई?
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree