Home News Football Player Wanted To Become A Politician But Left The Party In 24 Hrs

खिलाड़ी बनने चला था राजनेता, 24 घंटे में ही उतर गया भूत

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: Asif Iqbal Updated Thu, 23 Jul 2020 06:47 PM IST
विज्ञापन
बीजेपी का झंडा थामे हुए मेहताब
बीजेपी का झंडा थामे हुए मेहताब - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार

राजनीति करना हर किसी के बस की बात नहीं होती। यहां के दाव-पेंच समझने में लोगों को एक उम्र तक लग जाती है। शायद यही सच भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व खिलाड़ी मेहताब हुसैन को समझ में आ गया और मात्र एक दिन में ही राजनीति के दलदल को अलविदा कह दिया। 
कोलकाता मैदान में ‘मिडफील्ड जनरल’ के नाम से मशहूर हुसैन मंगलवार को भाजपा से जुड़े थे। पार्टी ने भी उनका जमकर स्वागत किया लेकिन एक ही दिन बाद उन्होंने राजनीति छोड़ने का मन बना लिया। उन्होंने कहा कि राजनीति छोड़ने का फैसला व्यक्तिगत है क्योंकि वह राजनीतिक दल में शामिल होने के अचानक लिए गए फैसले से अपने परिवार और शुभचिंतकों को हुई पीड़ा से व्यथित हैं।
कोलकाता मैदान में ‘मिडफील्ड जनरल’ के नाम से मशहूर हुसैन मंगलवार को भाजपा से जुड़े थे। पार्टी ने भी उनका जमकर स्वागत किया लेकिन एक ही दिन बाद उन्होंने राजनीति छोड़ने का मन बना लिया। उन्होंने कहा कि राजनीति छोड़ने का फैसला व्यक्तिगत है क्योंकि वह राजनीतिक दल में शामिल होने के अचानक लिए गए फैसले से अपने परिवार और शुभचिंतकों को हुई पीड़ा से व्यथित हैं।
ऐसा होने पर राज्य मे भाजपा की हालत खिसयानी बिल्ली की तरह हो गई है। भाजपा ने सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस को मेहताब के राजनीति छोड़ने का कारण बताया है। भाजपा ने कहा तृणमूल कांग्रेस की 'धमकियों' की वजह से हुसैन ने यू-टर्न लिया। भाजपा नेता सयांतन बसु ने कहा, 'यह टीएमसी की डराने और धमकाने की राजनीति का नतीजा है। वहीं, तृणमूल कांग्रेस के नेता पार्थ चटर्जी ने इन आरोपों को निराधार बता खारिज किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree