Home News High Fare To Reach Your Home From Airport

लोगों का हवाई अड्डे से घर जाना हुआ मुश्किल, भरना पड़ेगा 12 हजार किराया

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: नीलम त्रिपाठी Updated Thu, 14 May 2020 03:39 PM IST
विज्ञापन
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार

ट्रेन के चलने के बाद अब फ्लाइट की सेवा भी शुरू हो सकती है। फ्लाइट के किराये का अभी ब्यौरा तो नहीं दिया गया है लेकिन ट्रेन के किराए को देखकर तो यही अंदाजा लगाया जा सकता है कि अगर आप अपने घर जाना चाहते हैं तो अपनी जेब में आग लगाने के लिए तैयार हो जाएं। विमान में आप उड़ान कब तक भरेंगे ये तो तय नहीं हुआ लेकिन आप एयरपोर्ट से घर कैसे जाएंगे इसकी व्यवस्था सरकार ने कर दी है। 
दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे(आईजीआई) से नोएडा और गाजियाबाद जाने वालों के लिए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन कॉर्पोरेशन (यूपीएसआरटीसी) गाड़ियों का इंतजाम करेगा, लेकिन इसकी भारी भरकम कीमत लोगों को चुकानी पड़ेगी। आईजीआई हवाई अड्डे से 250 किलोमीटर की दूरी तक यूपी में कहीं भी जाना हो तो आपको टैक्सी किराया 10 हजार रुपये तक देना पड़ सकता है।
लॉकडाउन के दौरान जब लोग विशेष फ्लाइटों और ट्रेनों से दिल्ली पहुंच रहे हैं और अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए परेशान हो रहे हैं ऐसे में यूपीएसआरटीसी सेडान टैक्सी लेने पर 10 हजार लेगी और एसयूवी लेने पर 12 हजार तक वसूलेगी। अगर आपकी यात्रा 250 किमी. से अधिक होती है तो आपको अतिरिक्त पैसे देने होंगे।
अगर आप इतना पैसा नहीं खर्च कर सकते तो आपको बसें भी आपके गंतव्य तक छोड़ देनी लेकिन उसके लिए भी आपको जेब ढीली करनी पड़ेगी। 100 किलोमीटर तक नॉन-एसी बस में यात्रा के लिए आपको प्रति सीट के 1000 रुपये और एसी बस के 1320 रुपये देने होंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree