चालान एक ऐसा शब्द जो किसी भी गाड़ी वाले को डराने के लिए काफी है। आजकल हाई सिक्योरिट नंबर प्लेट गाड़ी मालिक और मालकिनों के सपने में आ रही है वो चालान का भूत बनकर तभी तो लोग ऑनलनाइन जाकर फटाफट इस खास नंबर प्लेट को ऑर्डर कर रहे हैं।
आपको बता दें जिन गाड़ियों पर एचएसआरपी और कलर कोडेड स्टीकर नहीं लगे हैं उन पर 5500 रुपये तक का चालान किया जा रहा है। दिल्ली में अब तक 900 से भी ज्यादा लोगों का चालान किया गया है। दरअसल मंगलवार से दिल्ली में एचएसआरपी नहीं लगाने वाले वाहन मालिकों के खिलाफ प्रशासन ने विशेष अभियान शुरू किया है। इसके चलते अभियान के पहले ही दिन यानी की मंगलवार को 239 लोगों का चालान हुआ।
चालान के डर के कारण हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (एचएसआरपी) और कलर कोडेड स्टीकर को लगाने के लिए बुकिंग तेज हो गई है। पिछले 72 घंटों में करीब एक लाख वाहन मालिकों ने वेब पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग की है। एक लाख का यह आंकड़ा ऐसे समय में है, जब बुधवार को हैकरों ने पोर्टल को हैक कर लिया था, जिसके चलते 5 घंटे तक वेबसाइट बंद रही।
नंबर प्लेट लगाने वाली कंपनियों से बात करने पर पता चला है कि हर रोज 1500 से 1700 हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट की दिल्ली में होम डिलीवरी की जा रही है। इसके तहत कंपनी के कर्मचारी वाहन मालिकों के घर जाकर नंबर प्लेट लगा रहे हैं।
आगे पढ़ें
चालान एक ऐसा शब्द जो किसी भी गाड़ी वाले को डराने के लिए काफी है। आजकल हाई सिक्योरिट नंबर प्लेट गाड़ी मालिक और मालकिनों के सपने में आ रही है वो चालान का भूत बनकर तभी तो लोग ऑनलनाइन जाकर फटाफट इस खास नंबर प्लेट को ऑर्डर कर रहे हैं।