Home News Japanese Businessman Donating 90 Lakh Dollars To His Followers

ये जापानी अरबपति मुफ्त में बांट रहा 64 करोड़, बस करना होगा एक छोटा सा काम

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: नीलम त्रिपाठी Updated Thu, 09 Jan 2020 01:04 PM IST
विज्ञापन
युसाकु मीजावा
युसाकु मीजावा - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार

मोदी जी जब जनता के सामने आए थे तो उन्होंने वादा किया था कि लोगों के खाते में 15 लाख रुपये आएंगे। इसी वजह से लोगों ने फटाफट अपने बैंक खाते भी खुलवा लिए, आज तक ना मोदी जी के पैसे आए और ना ही बैंक बैलेंस बढ़ा। लेकिन एक जापानी कंपनी आपको मुफ्त में पैसे देने का दावा कर रही है बशर्ते आपको एक छोटा सा काम करना होगा। 
जापानी अरबपति और एक फैशन कंपनी के मालिक युसाकु मीजावा ट्विटर पर उन्हें फॉलो करने वाले लोगों को 90 लाख डॉलर (64 करोड़ रुपये) की रकम बांटने जा रहे हैं। वो यह देखना चाहते हैं कि क्या इस तरह से पैसे बांटने से क्या लोगों की खुशी बढ़ेगी? अब ये भी कोई पूछने या विचार करने वाला सवाल है? इसका जवाब तो बच्चा भी दे सकता है। बाप बड़ा ना भइया सबसे बड़ा रुपय्या। 
अब मीजावा साहब ने इसमें भी एक ट्विस्ट दिया है। मीजावा अपने फॉलोअरों में से 1,000 लोगों को इस प्रयोग के लिए चुनेंगे और चुने गए फॉलोअरों को जापानी मुद्रा में 10 लाख येन (यानि 9,000 डॉलर) की रकम देंगे। इसके लिए उन्होंने 1 जनवरी को एक ट्वीट किया था और उसे रीट्वीट करने वाले एक हजार लोगों को ही यह रकम मिलेगी। 
आपको बता दें ये साहब एलन मस्क के स्पेस-एक्स विमान में बैठकर चंद्रमा का चक्कर लगाने वाले दुनिया के पहले निजी यात्री होंगे। इसके अलावा वो तब भी सुर्खियों में आए थे जब वो अपनी गर्लफ्रेंड से अलग हो गए थे और सोशल मीडिया में अपनी फीलिंग्स शेयर की थी। 
इन सबके अलावा मीजावा का एक बयान आपकी दुखती रग को छेड़ सकता है। उन्होंने कहा कि मेरे पास पैसे और पैसे बांटने के लिए खाली वक्त है और इसलिए मैं इस तरह के आइडिए के साथ लोगों के सामने आया हूं। 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree