Home News Jyotiraditya Scindia Asked Vote For Congress

तन से भाजपाई मन से कांग्रेसी हैं ज्योतिरादित्य सिंधिया, जनता से मांग लिए विरोधी के लिए वोट

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: नीलम त्रिपाठी Updated Mon, 02 Nov 2020 06:13 PM IST
विज्ञापन
फाइल इमेज
फाइल इमेज - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार

ज्योतिरादित्य सिंधिया को कांग्रेस छोड़े बहुत से महीने हो गए हैं लेकिन उनकी जुबान अभी भी कांग्रेस के नाम को पहचानती है। कांग्रेस नाम सिंधिया साहब के जहन में इस कदर बसा हुआ है कि जनाब वोट भाजपा के लिए मांगने जाते हैं और कांग्रेस के लिए जनता को प्रेरित कर चले आते हैं। 
मध्यप्रदेश में उपचुनाव में एक रैली में उन्होंने अपनी समर्थक मंत्री और बीजेपी की उम्मीदवार इमरती देवी को जिताने के लिए बड़े जोश के साथ ईवीएम में 'हाथ के पंजे' का बटन दबाने की अपील कर डाली। ज्योतिरादित्य का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया है। मध्यप्रदेश की 28 विधानसभा सीटों के लिए तीन नवंबर को उपचुनाव होंगे।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शनिवार को ग्वालियर जिले की डबरा सीट से बीजेपी की प्रत्याशी इमरती देवी के पक्ष में अपील करते हुए कांग्रेस के लिए वोट मांग लिए। सिंधिया साहब की जुबान फिसलना और उनका सोशल मीडिया पर वायरल होना किसी जंगल में लगी आग तरह हो गया।
वीडियो में सिंधिया कह रहे हैं ‘‘हाथ उठाकर हमें विश्वास दिलाओ, शिवराज सिंह और हमें। मेरी डबरा की जनता, मेरी जानदार एवं शानदार जनता, मुट्ठी बांधकर विश्वास दिलाओ कि तीन तारीख को हाथ के पंजे पर बटन दबेगा।'' हालांकि गड़बड़ी का अहसास होने पर वहां मौजूद बीजेपी नेता ने तुरंत इस वाक्य में संशोधन किया और लोगों से बीजेपी के 'कमल' के निशान को वोट देने की अपील की।


ज्योतिरादित्य की गलती पर कांग्रेस ने तंज कसते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस के ट्विटर हैंडल पर इसका वीडियो अपलोड कर दिया और लिखा, ‘‘सिंधिया जी, मध्यप्रदेश की जनता विश्वास दिलाती है कि तीन तारीख़ को (ईवीएम पर) हाथ के पंजे वाला बटन (कांग्रेस का चुनाव चिन्ह) ही दबेगा।''
 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree