Home News Lockdown Made Ambani Rich

वक्त की कीमत सिर्फ इन्हीं ने पहचानी, लॉकडाउन में और अमरी हो गए अंबानी

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: नीलम त्रिपाठी Updated Thu, 01 Oct 2020 06:27 PM IST
विज्ञापन
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार

लॉकडाउन में देश की अर्थव्यवस्था चरमरा गई। कभी एक से दस के बीच में झूलती भारत की GDP माइनस 23 तक पहुंच गई। लोग हैरान-परेशान हो गए लेकिन एक शख्स हमारे देश में ऐसा भी है जिसे इस लॉकडाउन का फायदा मिला और अब वो हर घंटे 90 करोड़ रुपये कमा रहा है। 
इससे पहले कि सोच-सोच की आपकी दिमाग की नसें दर्द करने लगे बिना देर किए बता देते हैं कि हम बात कर रहे हैं मुकेश अंबानी की। रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी ने लॉकडाउन के बाद से अब तक हर घंटे 90 करोड़ रुपये कमाये हैं। उनका नेटवर्थ बढ़कर 6,58,400 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है और यह दावा IIFL वेल्थ हारुन इंडिया रिच लिस्ट 2020 में किया गया है।
रिपोर्ट के अनुसार पिछले 12 महीने में मुकेश अंबानी की वेल्थ 73 फीसदी बढ़कर 2.77 लाख करोड़ रुपये से 6.58 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। अब वह न केवल एशिया के सबसे धनी व्यक्ति बन गये बल्कि वह दुनिया के चौथे अमीर भी हो गये। 
सिर्फ अंबानी ही नहीं बल्कि देश के और भी अमीरों को इस लॉकडाउन का फायदा मिल रहा है। इस सूची में लंदन में रहने वाले हिंदुजा बंधु दूसरे स्थान पर हैं, जिनकी संयुक्त संपदा 1,43,700 करोड़ रुपये है। तीसरे स्थान पर 1,41,700 करोड़ रुपये की संपदा के साथ एचसीएल के शिव नाडर और चौथे स्थान पर 1,40,200 करोड़ रुपये के साथ गौतम अडानी एवं उनका परिवार है।
लॉकडाउन में जिस तरह की चीजें हो रही है उसे देखकर तो यही लग रहा है कि अमीरों पर लक्ष्मी मइया की कृपा बरस रही है और गरीबों की कुंडली पर राहु-केतु विराजमान है। 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree