Home News Mahamana Express Train Facilities

'महामना एक्सप्रेस' में बैठेंगे तो वाह-वाह कर उठेंगे आप, देखिए तस्वीरें

Updated Fri, 22 Jan 2016 01:17 PM IST
विज्ञापन
mahamana8_1453297654
mahamana8_1453297654
विज्ञापन

विस्तार

वाराणसी से 22 जनवरी को रेलवे की ड्रीम ट्रेन महामना सुपरफास्ट एक्सप्रेस अपना पहला सफर शुरू करेगी। इस ट्रेन की बोगी बेहतर सुविधाओं से लैस होगी। इसे ड्रीम ट्रेन यूं ही नहीं कहा जाता, इस ट्रेन में एडवांस फेसिलिटी है जो इसे और रेलगाड़ियों से अलग और बेहतर बनाती है। एक नजर इस ट्रेन की खूबियों पर। ex1_1453300972बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) के संस्थापक महामना मदन मोहन मालवीय के नाम पर चलाई जाने वाली इस ट्रेन का संचालन हफ्ते में 3 दिन होगा। यह सुपरफास्ट ट्रेन वाराणसी से नई दिल्ली के बीच 800 किलोमीटर की दूरी 14 घंटे से भी कम समय में तय करेगी। mahamana6_1453297656नियमित तौर पर यह ट्रेन दिल्‍ली से 25 जनवरी जबकि वाराणसी से 26 जनवरी को शुरू होगी। सिर्फ उद्घाटन वाले दिन शुक्रवार को ट्रेन वाराणसी से सुबह 11 बजे खुलेगी और रात 12 बजकर 50 मिनट पर दिल्‍ली पहुंचेगी। ट्रेन का स्‍टॉप गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, सुल्‍तानपुर और जौनपुर सिटी होगा। mahamana4_1453297657ट्रेन में एक फर्स्‍ट एसी, एक एसी टू टियर, नौ स्‍लीपर क्‍लास, चार जनरल क्‍लास और दो सेकंड क्‍लास कम लगेज वैन कोच होंगे। ट्रेन में पैंट्री कार भी होगा। new-rail1-(1)टॉयलेट्स को बेहतर बनाया गया है। मसलन- बड़े शीशे, प्‍लेटफॉर्म वॉशबेसिन, बेहतर पानी के टैप, बदबू को कंट्रोल करने का सिस्‍टम, एक्‍जॉस्‍ट फैन, एलईडी लाइट और डस्‍टबिन लगाए गए हैं। new-railway-coaches-71इलेक्‍ट्र‍िकल सिस्‍टम और फायर सेफ्टी को लेकर कई बदलाव किए गए हैं। बिजली की न्‍यूनतम खपत और बेहतर रोशनी के लिए एलईडी लाइटिंग की व्‍यवस्‍था की गई है। new-620x4001इसमें 18 डिब्बे हैं। एक विकलांग और महिला कोच, एक एसी फर्स्ट, एक एसी सेकंड, 9 स्लीपर और 4 जनरल बोगी है। new-railway-coaches-21इलेक्ट्रॉनिक विंडो दिया गया है। स्विच दबाते ही ये ओपन हो जाएगा। केबिन में पहली बार टॉयलेट सेंसर दिया गया है, जिसके सिग्नल से पता चल जाएगा कि टॉयलेट में कोई है। इमरजेंसी में अटेंडेंट को बुलाने के लिए प्रेस बटन सिस्टम है। दोनों कोच में अलग से म्यूजिक सिस्टम दिया गया है। mahamana1_1453297659इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम पर डिस्प्ले मिलेगा, ताकि पैसेंजर को अगले स्टेशन के बारे में पता चलता रहे। mahamana7_1453297655गेट की सीढ़ी पर सेंसर लाइट लगाई गई है, ताकि रात में पैसेंजर को ट्रेन में चढ़ने-उतरने में दिक्कत न हो। mahamana12_1453297651केबिन में फायर सिस्टम (सिलेंडर) होगा। हर सीट पर आसानी से खुलने वाला स्नैक्स टेबल दिया गया है। new-railway-coaches-191पहली बार मॉर्डन पेंट्रीकार में इलेक्ट्रॉनिक चिमनी (एक्जॉस्ट) लगाई गई है। पेंट्रीकार, लोको पायलट और गार्ड के पास इमरजेंसी के लिए एनाउंसमेंट टूल्स होंगे। पानी के लिए आरो (RO) सिस्टम लगाया गया है। कर्मचारियों के आराम करने के लिए कंफर्ट केबिन बनाया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree