Home News Man Denied To Recieve The Order After Knowing The Religion Of Delivery Boy

खाने में ऑर्डर किया चिकन 65, डिलीवरी ब्वॉय का धर्म जानकर भूख उड़ गई भाई

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: Ayush Jha Updated Fri, 25 Oct 2019 01:50 PM IST
विज्ञापन
CONCEPT
CONCEPT - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार

इंसान भले ही अलग-अलग धर्मों से ताल्लुक रखता हो लेकिन वो इंसान है यह बात किसी को नहीं भूलनी चाहिए। आज के समय में लोग हर किसी को धर्म के चश्मे से देखने लगे हैं जिसका हाल ही में उदाहरण देखने को मिला। 
हैदराबाद में एक ग्राहक ने स्विगी के जरिए आर्डर किया खाना मुस्लिम युवक से लेने से इनकार कर दिया। अब इस मामले में पुलिस खाना मंगाने वाले पर एफआईआर दर्ज करने की तैयारी कर रही है। इस मामले में फूड डिलीवरी एप स्विगी ने शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस निरीक्षक पी.श्रीनिवास ने बताया कि स्विगी की शिकायत के अनुसार जब उनका कर्मचारी मुदस्सिर सुलेमान बुधवार को खाने का आर्डर पहुंचाने गया तो ग्राहक ने खाना लेने से पहले उससे उसका धर्म पूछा और फिर खाना लेने से मना कर दिया। 
आपको बता दें कि जनाब ने होटल से चिकन 65 मंगवाया था जी हां, चिकन 65। यानी इन नॉन वेजिटेरियन भाई साहब को मुर्गा खाना गवारा था लेकिन एक मुस्लिम आदमी डिलीवरी देने आ जाएगा तो इनका धर्म भ्रष्ट हो जाएगा। ये तो वही बात हो गई गुड़ खाएं लेकिन गुलगुले से परहेज है। 
इस मामले में स्विगी ने भी कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि बतौर संगठन, हम किसी भी बात को लेकर अपने ग्राहकों और सहयोगियों से भेदभाव नहीं करते। हर आर्डर ऑटोमैटिक ढंग से  डिलीवरी करने वाले के पास जाता है। यह उसकी लोकेशन और उपलब्धता पर निर्भर करता है।
आपको बता दें इससे पहले मध्यप्रदेश में भी एक ऐसा मामला सामने आया था। उस समय खाना पहुंचाने वाली कंपनी जोमैटो ने भी तार्किक रवैया अपनाते हुए कहा था कि खाने का कोई मजहब नहीं होता। जोमैटो के इस काम की चौतरफा प्रशंसा हुई थी। 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree