इंसान भले ही अलग-अलग धर्मों से ताल्लुक रखता हो लेकिन वो इंसान है यह बात किसी को नहीं भूलनी चाहिए। आज के समय में लोग हर किसी को धर्म के चश्मे से देखने लगे हैं जिसका हाल ही में उदाहरण देखने को मिला।
हैदराबाद में एक ग्राहक ने स्विगी के जरिए आर्डर किया खाना मुस्लिम युवक से लेने से इनकार कर दिया। अब इस मामले में पुलिस खाना मंगाने वाले पर एफआईआर दर्ज करने की तैयारी कर रही है। इस मामले में फूड डिलीवरी एप स्विगी ने शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस निरीक्षक पी.श्रीनिवास ने बताया कि स्विगी की शिकायत के अनुसार जब उनका कर्मचारी मुदस्सिर सुलेमान बुधवार को खाने का आर्डर पहुंचाने गया तो ग्राहक ने खाना लेने से पहले उससे उसका धर्म पूछा और फिर खाना लेने से मना कर दिया।
आपको बता दें कि जनाब ने होटल से चिकन 65 मंगवाया था जी हां, चिकन 65। यानी इन नॉन वेजिटेरियन भाई साहब को मुर्गा खाना गवारा था लेकिन एक मुस्लिम आदमी डिलीवरी देने आ जाएगा तो इनका धर्म भ्रष्ट हो जाएगा। ये तो वही बात हो गई गुड़ खाएं लेकिन गुलगुले से परहेज है।
इस मामले में स्विगी ने भी कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि बतौर संगठन, हम किसी भी बात को लेकर अपने ग्राहकों और सहयोगियों से भेदभाव नहीं करते। हर आर्डर ऑटोमैटिक ढंग से डिलीवरी करने वाले के पास जाता है। यह उसकी लोकेशन और उपलब्धता पर निर्भर करता है।
आपको बता दें इससे पहले मध्यप्रदेश में भी एक ऐसा मामला सामने आया था। उस समय खाना पहुंचाने वाली कंपनी जोमैटो ने भी तार्किक रवैया अपनाते हुए कहा था कि खाने का कोई मजहब नहीं होता। जोमैटो के इस काम की चौतरफा प्रशंसा हुई थी।
आगे पढ़ें
इंसान भले ही अलग-अलग धर्मों से ताल्लुक रखता हो लेकिन वो इंसान है यह बात किसी को नहीं भूलनी चाहिए। आज के समय में लोग हर किसी को धर्म के चश्मे से देखने लगे हैं जिसका हाल ही में उदाहरण देखने को मिला।