Home News Pakistan Lunar Orbiter Sends First Moon Images Questions Raised On Camera Quality

Viral: पाकिस्तान के चंद्र मिशन ने अंतरिक्ष से भेजी पहली तस्वीर, सोशल मीडिया पर जमकर बन रहा मजाक

फिरकी टीम, नई दिल्ली Published by: सोनिया चौहान Updated Sat, 18 May 2024 06:51 PM IST
सार

हाल ही में पाकिस्तान चंद्र मिशन की अंतरिक्ष से पहली तस्वीर सामने आई है, जिनका सोशल मीडिया पर जमकर मजाक बन रहा है।

विज्ञापन
पाकिस्तान चंद्र मिशन की  पहली तस्वीर
पाकिस्तान चंद्र मिशन की पहली तस्वीर - फोटो : एक्स
विज्ञापन

विस्तार

Pakistan Moon Mission: चीन की मदद से पाकिस्तान ने अपना पहला चंद्र मिशन चांग'ई-6 के साथ 3 मई को हैनान प्रांत से लॉन्च किया था। बता दें कि पाकिस्तान ने अपने मिनी उपग्रह 'आईक्यूब-कमर' को चीन की मदद से लॉन्च किया था। हाल ही में पाकिस्तान की सैटेलाइट आईक्यूब-कमर से अंतरिक्ष से चांद की तस्वीरें सामने आई है। जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर पाकिस्तान का काफी मजाक उड़ाया जा रहा है।


आईक्यूब-कमर' ने अंतरिक्ष से चांद की जो तस्वीरें भेजी हैं, वह काफी धुंधली हैं। लोग तस्वीरों की गुणवत्ता पर सवाल खड़ा कर रहे हैं, क्योंकि पाकिस्तानी सैटेलाइट का कुल वजन 7 किलोग्राम है और इसपर जो कैमरा लगा है, वह मात्र एक मेगा फिक्सल का है। दूसरी तरफ आज के दौर में अंतरिक्ष एजेंसियां हाई रिजॉल्यूशन कैमरे का प्रयोग कर रही हैं। अब ऐसे में कैमरे की क्वालिटी पर सवाल उठ रहा है, कई लोग इसकी तुलना दूसरे अंतरिक्ष एजेंसियों द्वारा किए जाने वाले हाई रिजॉल्यूशन वाले कैमरों के साथ कर रहे हैं।


आईक्यूब-कमर के कैमरे से खींची गई चांद की इन तस्वीरों को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों के अलग-अलग रिएक्शन देखने को मिले हैं। कई सोशल मीडिया यूजर्स इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं, एक यूजर ने लिखा, 'एक मेगापिक्सल' इससे अच्छा वे चीनी उपग्रह पर सैमसंग का फोन टेप से चिपका सकते थे। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'पाकिस्तान को अच्छी तस्वीरों के लिए चंद्रमा पर नहीं सैमसंग गैलेक्सी को भेजना चाहिए था'।


विशेषज्ञों का मानना है कि पाकिस्तान का चंद्र मिशन काफी छोटा है और इसकी सीमित क्षमताएं हैं, लेकिन यह पाकिस्तान के लिए काफी महत्वपूर्ण है. इस मिशन का महत्व इस बात में है कि इससे अब पाकिस्तान को चंद्र मिशन पर काम करने में प्रोत्साहन मिलेगा।

Zara Hatke: किंग कोबरा को किस करती नजर आई लड़की, रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो हुआ वायरल

Viral Video: प्लेन के दरवाजे से नीचे गिरा शख्स, वीडियो देखकर कांप जाएगी रूह


विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree