Home News Railway Developed A Device To Maintain Social Distancing

अब ट्रेन में पड़ोस के गांव का हालचाल लेना हुआ मुश्किल, सामाजिक दूरी नहीं बनाने पर बज उठेगा अलार्म

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: Asif Iqbal Updated Thu, 09 Jul 2020 08:24 PM IST
विज्ञापन
डिजाइन पिक्चर
डिजाइन पिक्चर - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार

सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने पर सरकार बहुत जोर दे रही है लेकिन लोगों के दिमाग में यह बात घुस ही नहीं रही है इसलिए अब ऐसे ही लोगों के लिए रेलवे ने एक रास्ता निकाला है। दक्षिणी रेलवे सिग्नल एंड टेलीकम्यूनिकेशन के इंजीनियरों ने सोशल डेस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए एक डिवाइस बनाई है।
अगर आप ट्रेन में बैठे हैं और पड़ोस के गांव वाले चचा से आपको हाल चाल लेना है तो तनिक दूरी बना कर रखिएगा क्योंकि ऐसा नहीं करने पर रेलवे का पपिहरा बोल उठेगा और चिल्ला-चिल्ला कर बताएगा कि आप सामाजिक दूरी के नियमों को ताक पर रख रहे हैं। 
 
इस यंत्र की खास बात ये है कि अगर दो डिवाइस एक दूसरे से तीन मीटर की दूरी से कम के दायरे में चले आते हैं तो अलार्म बजने लगता है। इससे यह पता चल जाता है कि सोशल डिस्टेंसिंग बनानी है। डिवाइस जेब या पर्स में फिट हो सकता है और कलाई घड़ी के साथ भी इसे इस्तेमाल किया जा सकता है। इसका वजन लगभग 30 ग्राम है।
 
अलार्म बजते ही ये समझ आ जाता है कि नजदीकी बढ़ गई है और दूर जाने की जरूरत है। काम करने की जगह जैसे ऑफिस, फैक्ट्री आदि में ये डिवाइस बड़े काम की चीज साबित हो सकता है। डिवाइस को चार्जर की मदद से चार्ज किया जा सकता है। एक बार चार्ज करने के बाद, यह बारह घंटे से अधिक समय तक काम करेगा।
यह पहली बार नहीं है कि रेलवे ने कोई खास डिवाइस बनाई है। इससे पहले रेलवे ने एक रोबोट कैप्टन अर्जुन पेश किया था, जो यात्रियों की स्क्रीनिंग करता था। इस रोबोट में कैमरा लगा होता है, जिससे वह थर्मल स्क्रीनिंग करता है और अगर किसी का तापमान अधिक होता है तो तुरंत सजग भी कर देता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree