Home News Railway Made Record 100 Percent Train Run On Time

रेलवे ने किया करिश्मा, पहली बार सौ फीसदी ट्रेन समय पर चलीं

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: Asif Iqbal Updated Thu, 02 Jul 2020 04:59 PM IST
विज्ञापन
concept pic
concept pic - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार

कभी दो-तीन दिन लेट होने वाली भारतीय रेल ने एक नया करिश्मा कर दिखाया है। रेलवे के इतिहास में पहली बार सौ फीसदी ट्रेन अपने निर्धारित समय पर चलीं और तय समय पर ही गंतव्य तक पहुंचीं। ये चमत्कार एक जुलाई को हुआ जिस पर लोग अब भी यकीन नहीं कर पा रहे हैं। 
भारतीय रेलवे ने कहा है कि एक जुलाई को रेलवे के इतिहास में पहली बार सौ फीसदी ट्रेनों का संचालन सही समय से हुआ। आपको बता दें कि इससे पहले इस मामले में सबसे ज्यादा सफलता 23 जून 2020 को मिली थी। तब महज एक ट्रेन लेट हुई थी जिससे यह 99.54 फीसद रहा था।
पिछले महीने रेलवे ने 230 विशेष रेलगाड़ियों को चलाने में 100 फीसदी समय की पाबंदी सुनिश्चित करने के लिए अपने जोन को निर्देश दिया था। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष वीके यादव ने सभी महाप्रबंधकों और मंडल रेल प्रबंधकों से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा था कि 15 जोड़ी राजधानी ट्रेनें और 100 जोड़ी यात्री ट्रेनें बिना किसी देरी के अपना शेड्यूल पूरा करें।
रेलवे द्वारा औपचारिक रूप से अपने नेटवर्क पर निजी कंपनियों को यात्री ट्रेनें संचालित करने की अनुमति देने के एक दिन बाद ही इस मील के पत्थर को हासिल किया गया है। बुधवार को रेलवे ने 151 आधुनिक ट्रेनों के माध्यम से 109 मार्गों पर भागीदारी के लिए योग्यता (आरएफक्यू) के लिए अनुरोध आमंत्रित किए थे। इस परियोजना में निजी क्षेत्र का लगभग 30 हजार करोड़ रुपये का निवेश होगा। यह भारतीय रेलवे नेटवर्क पर यात्री ट्रेनों को चलाने के लिए निजी निवेश के लिए पहली पहल है।
खैर अब जो भी हो पहली बार ही सही लेकिन रेलवे ने कारनामा तो कर ही दिखाया है अब देखते हैं यह रेलवे का ये जादू कब तक चलेगा। 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree