Home News Real Life Superhumans With Supepowers

सिर्फ फिल्मों में ही नहीं, असल जिंदगी में भी हैं सुपर ह्युमन्स!!

Updated Thu, 19 May 2016 12:42 PM IST
विज्ञापन
Cover-pic
Cover-pic
विज्ञापन

विस्तार

भारत में भी ‘एक्स-मैन’ के बहुता ज्यादा फैन हैं। ‘एक्स-मैन’ में नार्मल दिखने, चलने और जीने वाले इंसान के पास कोई सुपर पावर होती है, जो उसे ‘म्युटंट’ बनाती है। आम इंसान की तरह दिखने, चलने और बोलने वाले ‘सुपर ह्युमन’ सिर्फ फिल्मों में नहीं होते। असली जिंदगी में भी कई सुपर ह्युमन है, जिनके पास अजीब और अनोखी सुपरपावर हैं। देखिए कौन हो वो और क्या हैं उनकी ताकतें:    

1. ल्यू थो लिन

ल्यू की स्किन में चुंबक सा असर है, जिसके कारण वो कई तरह के चीजों को अपनी ओर खींच सकते हैं1-xmen
मलेशिया के ‘मैगनेट मैन’ ल्यू थो लिन अपनी शरीर पर कई तरह कि चीजें चिपका सकते हैं। ल्यू अपने शरीर पर करीब 36 किलो मेटल चिपका सकते हैं। साइंटिस्ट उन्हें ‘चुंबकीय’ नहीं मानते। उनका मानना है कि उनकी स्किन फ्रिक्शन दिखाती है।    

2. वेरोनिका सीडर

वेरोनिका की दृष्टि आम इंसान से 20 गुना बेहतर है2-xman
1972 में रिपोर्ट आई थी कि वेरोनिका सीडर नाम की एक लड़की की ‘आई साइट’ यानि दृष्टि सामान्य इंसान से 20 गुना बेहतर है। वेरोनिका एक इंसान को 1.6 किलोमीटर से पहचान सकती है। आम इंसान की सिर्फ 20 दूर से किसी को पहचान पाता है।    

3. केविन रिचर्डसन

केविन शेर और लकड़बग्घे समेत दुनिया के सभी जानवरों को वश में कर सकते हैं।3-xman
साउथ अफ्रीका का यह एनिमल लवर वास्तविकता में एनिमल लवर ही है। अपने अंदर की आवाज के साथ ही, वो जानवरों को समझ सकते हैं। वो कई शेरों और लकड़बग्घों के झुंडों में शामिल हैं।    

4. लिआम होकस्ट्रा

लिआय 3 साल की उम्र में 20 किलो का डंबल उठा सकते थे और उनके मसल्स हमेशा बढ़ती रहते है।4-xman
5 महीने के उम्र में तो लिआम आयरन क्रॉस कर लेते थे। 3 साल के लियाम के शरीर में 40% बॉडी मसल था और कम-से-कम बॉडी फैट। लिआम को ‘मसल हायपरट्रॉफी’ की शिकायत है, मगर इससे उन्हें कोई साइड इफैक्ट नहीं है।    

5. डीन कर्माजेस

डीन बिना सोए लगातार कई दिनों तक भाग सकते है।5-xman
2005 में डीन ने 80 घंटो और 44 मिनट में बिना सोए 560 किलोमीटर का सफर तय किया। इसके अलावा डीन लगातार 50 दिनों तक मैराथन भी दौड़े। डीन के मसल्स सामान्य इंसान के मसल्स की तरह नहीं थकते।    

6. इसाओ माची

इसाओ के रिफ्लेक्स इतने तेज हैं कि वो तलवार से हवा में गोली के दो टुकड़े कर सकते हैं।6-xman
इसाओ तलवारबाजी के ट्रेनर है। जापान के इसाओ अपनी कला और काबिलियत के कारण गिनिज बुक का हिस्सा है। वो हवा में ही तलवार से छुटी गोली को टुकड़े कर सकते हैं।    

7. विम होफ

विम बर्फीले तापमान में खड़े रहने के लिए अपनी बॉडी हीट को बदल सकते हैं।7-xman
विम की इस काबिलियत पर हॉलीवुड में एक शो का एक एपिसोड भी बना हुआ है। उन्हें ‘आइसमैन’ भी कहा जाता है। विम बर्फीली ठंड में अपने शरीर के तापमान को बदल सकते हैं। उन्होंने सिर्फ शॉर्ट्स पहन कर माउंट किलिमंजारो चढ़ा, शून्य से 20 डिग्री में मैराथन दौड़ी और बर्फीले पानी में 1 घंटे 13 मिनट तक रहे।    

8. डेनियल टैम्मेट

डेनियल वाकई में नंबरो को देख सकते हैं और महसूस कर सकते हैं।8-xman
डेनियल की मेमोरी बहुत शार्प है। वो ‘पाई’ की वेल्यू 22000 डिजिट्स तक बता सकते हैं और कोई भी भाषा सिर्फ एक हफ्ते में सीख सकते हैं। डेनियल एक ऐसे लक्षण से ग्रस्त हैं, जहां उनके पास विचित्र मेंटल टेलेंट हैं। वो 10,000 अंको देख सकते हैं और महसूस कर सकते हैं।    

9. नताशा डेमकिना

नताशा किसी इंसान के शरीर के अंदर देखकर उन्हें मेडिकल सलाह भी देतीं हैं।9-xman
10 साल की उम्र से ही नताशा के पास ‘एकस-रे’ विजन है। वो इंसान के शरीर के अंदर तक देख सकती हैं। डिस्कवरी चैनल की एक डॉक्युमेंटरी में नताशा एक कार एक्सिडेंट पीड़िता के शरीर के अंदर की मेटल पिन्स देख लीं थी।  

10. वेलु राधाकृषनन

वेलु दांतों के सहारे ट्रेन खींच सकते हैं।10-xman
2003 में वेलु राधाकृषनन में अपने दातों से दो रेलगाड़ियों की खींचा, जिनका वजन कुल 260.8 टन था। अपने दांतों के सहारे उन्होंने 13 फुट तक खींचा। उन्होंने इसके लिए अपने गुरु के साथ कड़ी मेहनत की।    

11. ज्हाओ रुई

ज्हाओ अपने सिर पर ड्रिल चला सकते हैं और गले से मेटल बार मोड़ सकते हैं।11-xman
24 साल से शाउलिन मॉन्क ज्हाओ रुऊ अपने जबरदस्त स्टंट्स के कारण सिलेब्रिटी हैं। अपनी ट्रेनिंग के कारण वो अपने सिर पर चलती ड्रिल चला सकते हैं। इससे उनके सिर पर लाल निशान के अलावा कुछ और नहीं होता। वो गले से स्टील की रोड में सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree