Home News Reporters Asked Smriti Irani About Onions She Shut The Door Of Helicopter

स्मृति ईरानी से पूछा प्याज का हाल, मुंह पर बंद किया हेलीकॉप्टर का दरवाजा

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: Neelam Tripathi Updated Mon, 09 Dec 2019 03:18 PM IST
विज्ञापन
फाइल फोटो
फाइल फोटो - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार

देेश में प्याज की कीमतें लगातार बढ़ती जा रही हैं। सड़क से संसद तक सब जगह हाहाकार मचा हुआ है। सरकार से इस मुद्दे पर सवाल करने पर अजीबो-गरीब बयान भी सुनने को मिलने लगे हैं। लेकिन इन सबसे थोड़ा हटकर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने किया। 
देशभर में औसतन 120 रुपये प्रति किलो की दर से प्याज मिल रहा है। इसे लेकर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से जब सवाल किया गया तो उन्होंने नजरअंदाज कर दिया और ना सिर्फ नजरअंदाज किया बल्कि हेलीकॉप्टर का दरवाजा मुंह पर ही बंद कर दिया। 
दरअसल, झारखंड के विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने पहुंचीं ईरानी से सवाल पूछा गया कि प्याज की बढ़ती कीमत पर झारखंड चुनाव में भाजपा को कितना फायदा या नुकसान होगा? यह सुनने के बाद वह उल्टे पांव चलते हुए हेलिकॉप्टर में जा बैठीं। वहां पर भी जब उनसे सवाल किया गया तो उन्हें इसका कोई जवाब नहीं सूझा और उन्होंने हेलिकॉप्टर का दरवाजा बंद कर दिया।
भाजपा की स्टार प्रचारक ईरानी ने उन्नाव की घटना पर भी चुप्पी साधी। वह झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए एक रैली को संबोधित करने के लिए पहुंची थीं। बोकारो जिले के गोमिया विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए ईरानी ने इशारों-इशारों में झारखंड मुक्ति मोर्चा के पूर्व विधायक और उनकी पत्नी और गोमिया की विधायक को चोर कहा।
पत्रकारों ने जब केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री से उन्नाव की घटना पर या महंगे प्याज को लेकर सवाल किया तो वह अपने आपको बचाते हुए भागते हुए दिखाई दीं। ज्यादा सवाल पूछने पर उन्होंने अपने हेलिकॉप्टर का गेट बंद कर दिया।
खैर जब मंत्रीगण ही नहीं बता पा रहे हैं कि हमारे तड़के का स्वाद कब बढ़ेगा तो भला आम आदमी क्या ही बता पाएगा। इसलिए लोग अब सात्विक भोजन की ओर रुख करने लगे हैं जिससे उनका लहसुन और प्याज दोनों का खर्चा बचता है। 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree