शशि थरूर जब अंग्रेजी बोलते हैं तो अंग्रेज भी डिक्शनरी लेकर बैठ जाते हैं। उनकी फाड़ू अंग्रेजी सुनकर ऐसा लगता है मानो जैसे अंग्रेजी के देवता ने उनके रोम-रोम में अंग्रेजी के शब्दों को कूट-कूट कर भरा है। मगर यही थरूर साहब उस वक्त हार मान गए जब एक दसवीं कक्षा की छात्रा ने एक ऐसा शब्द बोल दिया जिसे सुन उनके होश उड़ गए।
यूं तो शशि थरूर साहब की भाषा समझने के लिए ट्रांसलेटर साथ लेकर बैठना पड़ता है लेकिन केरल की एक लड़की ने उनके सामने अंग्रेजी का इतना बड़ा बोल दिया कि शशि थरूर भी हैरान रह गए। इडुक्की की कक्षा 10 की छात्रा दीया ने उनको कुछ ऐसे शब्दों से परिचित कराया, जिसको सुनकर वो आश्चर्यजनक रह गए। क्लब एफएम में बातचीत करते हुए लड़की ने थरूर को यह शब्द सुनाया।
क्लब एफएम केरल में एक निजी एफएम रेडियो स्टेशन है। रेडियो स्टेशन ने हाल ही में आरजे रफी के साथ जूम सेगमेंट में दीया को अंग्रेजी में अपने कौशल का प्रदर्शन करने के लिए होस्ट किया। शो के दौरान थरूर ने दिया की जमकर तारीफ की। दिया इससे पहले शशि थरूर को टैग करके इस शब्द को उनके द्वारा बोलने का कह चुकी थीं।
शो को दौरान जब दिया ने बिना रुके टंग ट्विस्ट करके पूरा शब्द एक ही बार में बोल दिया। उनको सुनकर शशि थरूर ने हार मान ली। पूरा शब्द सुनने के बाद शशि थरूर ने हैरानी से पूछा, 'मतलब क्या है?' वह यह कहकर जवाब देती है कि यह एक काल्पनिक खाद्य पदार्थ का नाम है।
शशि थरूर ने ट्विटर पर बातचीत का एक लिंक शेयर किया, जिसमें लिखा था: "शानदार 10 वीं-ग्रेडर दीया की अद्भुत कहानी, जिसे मैंने कभी नहीं सुना, और जिनके लिए मैंने एक आश्चर्यजनक उपस्थिति दर्ज की है।''
आगे पढ़ें
शशि थरूर की फाड़ू अंग्रेजी सुनकर ऐसा लगता है मानो जैसे अंग्रेजी के देवता ने उनके रोम-रोम में अंग्रेजी के शब्दों को कूट-कूट कर भरा है। मगर यही थरूर साहब उस वक्त हार मान गए जब एक दसवीं कक्षा की छात्रा ने एक ऐसा शब्द बोल दिया जिसे सुन उनके होश उड़ गए।