Home News Shivsena Posted A Cartoon Related To Maharashtra Election

शिवसेना ने भाजपा को फिर छकाया, शेर के पंजे में कमल दिखाया

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: Ayush Jha Updated Sat, 26 Oct 2019 10:16 AM IST
विज्ञापन
संजय राउत द्वारा शेयर किया गया कार्टून
संजय राउत द्वारा शेयर किया गया कार्टून - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार

महाराष्ट्र में BJP और शिवसेना गठबंधन को जनता ने एक बार फिर से सत्ता संभालने का मौका दिया है। अब चुनाव के बाद दोनों पार्टियों में ’50-50’ फॉर्मूले को लेकर मंथन चल रहा है और इसी के बीच शिवसेना के संजय राउत ने शुक्रवार सुबह एक कार्टून शेयर किया। इस कार्टून में टाइगर के हाथ में कमल का फूल दिखाया गया है। खास बात ये भी है कि इस टाइगर के गले में एक घड़ी है, जो कि एनसीपी है।
 
इस कार्टून में एक शेर दिखाई दे रहा है जिसके गले में एक घड़ी है और हाथ में एक कमल है। दरअसल, शिवसेना खुद को बतौर शेर के तौर पर प्रोजेक्ट करती है और उसने गले में जो घड़ी है, वह NCP का चुनाव चिन्ह है। अब आपको बता दें कि इस कार्टून के खास मायने निकाले जा रहे हैं क्योंकि बीजेपी का चुनाव चिंह कमल है और एनसीपी का घड़ी। इसका एक और मतलब निकाला जा रहा है कि शिवसेना अपने को शेर बताना चाह रही है और शिवसेना के पास राष्ट्रवादी कांग्रेस (NCP) का समर्थन है और उसके हाथ में कमल का फूल है। यानी अगर बीजेपी से बात ना बनी तो NCP का साथ भी उनके पास है।
बता दें कि अभी तक बीजेपी-शिवसेना के गठबंधन का आंकड़ा चाहिए लेकिन अभी भी महाराष्ट्र में जोड़-तोड़ की राजनीति चल रही है। क्योंकि अगर शिवसेना और एनसीपी भी साथ आई तो क्या कुछ संभावनाएं हैं?
क्या मुमकिन है?
आपको बता दें कि शिवसेना ने चुनाव नतीजों के बाद बीजेपी पर निशाना साधा है। गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में उद्धव ठाकरे ने तीखे तेवर दिखाते हुए कहा कि वह बीजेपी के साथ 50-50 फॉर्मूले पर आगे बढ़ेंगे। साथ ही उन्होंने कहा था कि अभी भी बड़ा सवाल होगा कि आखिर सीएम कौन बनेगा?
प्रेस कॉन्फ्रेंस के अलावा शिवसेना ने सामना मुखपत्र में भी आर्टिकल के जरिए बड़ा हमला किया है। सामना में लिखा गया है कि जो नतीजे आए हैं, वह महाजनादेश नहीं है। दरअसल, देवेंद्र फडणवीस की यात्रा का नाम भी महाजनादेश यात्रा था, लेकिन नतीजे बिल्कुल भी वैसे नहीं आए, जो बीजेपी का दावा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree