Home News Taken To Hospital Before Burning Corpse Doctor Said This Is Alive

अंतिम संस्कार के पहले 'मुर्दा' को उठाकर ले गए अस्पताल, डॉक्टर ने किया चौकाने वाला खुलासा

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: Ayush Jha Updated Mon, 30 Dec 2019 04:44 PM IST
विज्ञापन
dead body in postmortem house
dead body in postmortem house
विज्ञापन

विस्तार

संतकबीरनगर जिले की नगर पंचायत मेंहदावल के मोहल्ला सोनबरसा गांव के रहने वाले एक किशोर की शनिवार की रात तबीयत बिगड़ी तो परिजन उसे सीएचसी मेंहदावल ले गए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। परिजन अंतिम संस्कार के लिए शव को घाट पर ले गए, जहां आशंका जताई कि अभी किशोर जीवित है। 

फिर शव को चिता से उठा कर सीएचसी ले गए। जहां डॉक्टर ने देखते ही फिर किशोर को मृत घोषित किया। परिजनों ने किशोर की मौत की वजह ठंड बताई। तहसीलदार भी पुलिस के साथ मौके पर पहुंची। तहसीलदार ने पोस्टमार्टम के बाद ही ठंड से मौत की पुष्टि होने का जिक्र किया, लेकिन परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने को तैयार नहीं हुए। पुलिस ने पंचनामा कर शव परिजनों को सौंप दिया।
मेंहदावल कस्बा के सोनबरसा वार्ड निवासी 14 वर्षीय विशाल यादव पुत्र संतोष यादव की शनिवार की रात हालत बिगड़ गई। परिजन उसे सीएचसी मेंहदावल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पीड़ित पिता संतोष यादव ने बताया कि शनिवार को गेहूं की सिंचाई हो रही थी। 
देर शाम सिंचाई करके बेटा घर लौटा और भोजन करके रात में सोया। रात में ही अचानक बेटे को उल्टी शुरू हो गई। बेटे को सीएचसी मेंहदावल ले गए, जहां डॉक्टर ने बेटे को मृत घोषित कर दिया। शव को परिजन रविवार को अंतिम संस्कार के लिए घाट पर ले गए, जहां अचानक चिता पर लेटाने के दौरान मृतक का शरीर गर्म देख और हाथ हिलने की बात की अफवाह शुरू हुई तो पुनः परिजन शव लेकर सीएचसी पहुंच गए। 
इस दौरान स्वास्थ्य कर्मियों में अफरा- तफरी का माहौल कायम हो गया। डॉक्टर ने दोबारा देखा और किशोर को मृत घोषित किया। इस दौरान अस्पताल में भीड़ जुट गई। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव का पोस्टमार्टम करना चाहा, लेकिन परिजन तैयार नहीं हुए। पुलिस ने पंचनामा कर शव को परिजनों को सौंप दिया। सूचना पर तहसीलदार प्रियंका चौधरी भी मौके पर पहुंची, फिलहाल परिजन जहां ठंड से मौत बता रहे हैं, वहीं प्रशासन स्वाभाविक मौत की बात बता रहा है।
सूचना पर मौके पर खुद गई थी और परिजनों से पूछताछ में यह सामने आया कि किशोर भोजन करके सोया था और अचानक तबीयत बिगड़ने पर सीएचसी ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। शव का पीएम कराए जाने के बाद ही मामला स्पष्ट होता कि ठंड से मृत्यु हुई है अथवा अन्य कोई कारण से। परिजन पोस्टमार्टम के लिए समझाने के बाद भी तैयार नहीं हुए। ऐसे में मृत्यु का कारण ठंड था या स्वभाविक यह कह पाना मुश्किल है।
-प्रियंका चौधरी तहसीलदार
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree