Home News Wrong Side Driving People Will Get These Punishment

रॉन्ग साइड ड्राइविंग करने वालों की अब खैर नहीं, ना तो वो बचेंगे घर के और ना ही सड़क के...

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: नीलम त्रिपाठी Updated Fri, 22 Jan 2021 06:47 PM IST
विज्ञापन
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार

अगर आप भी अपने आपको सड़को का बेताज बादशाह समझते हैं तो यह खबर आपके लिए है। अगर आप खुद को तूफान से बातें करने वाला समझते हैं तो यह खबर आपके लिए है और अगर आपको रॉन्ग साइड ड्राइविंग पसंद है तो यह खबर आपके लिए है।
हमारे देश में रॉन्ग साइड ड्राइविंग यानी उल्टी दिशा में गाड़ी चलाना एक बड़ी समस्या है और उससे बड़ी समस्या है इस तरह की ड्राइविंग से प्यार करने वालों की तादाद। हाईवे हो या यू-टर्न इनके लिए रॉन्ग साइड में गाड़ी चलाना इतना ज्यादा जरूरी हो जाता है मानो इन्हें देश की अर्थव्यवस्था सुधारू मीटिंग में प्रधानमंत्री के साथ बैठना है।
ऐसे ही लोगों से निपटने के लिए गुरुग्राम पुलिस ने लिया है अब कड़ा एक्शन। "पुलिस कमिश्नर ने फैसला किया है कि जो भी गुरुग्राम में सड़क के रॉन्ग साइड पर गाड़ी चलाएगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ट्रैफिक कर्मचारियों को ऐसे ड्राइवरों का चालान करने के साथ ही उनके लाइसेंस को निलंबित करने का भी निर्देश दिया गया है। यदि गलती दोहराई जाती है, तो इससे लाइसेंस स्थायी रूप से रद्द हो जाएगा और उस व्यक्ति को लाइसेंस कभी भी जारी नहीं किया जाएगा।"
यह तो रही लाइसेंस की बात लेकिन कहानी अभी और है जनाब। पुलिस विभाग ने यह भी तय किया है कि अगर रॉन्ग साइड ड्राइविंग के कारण कोई दुर्घटना होती है, तो आरोपी पर भारतीय दंड संहिता की धारा 304 (2) के तहत मामला दर्ज किया जाएगा। इस धारा के तहत कम से कम 10 साल की जेल की सजा का प्रावधान है। 
अगर आपके मन में विचार आ रहा है कि हम तो भई फट से भाग जाएंगे तो जी इस बात का ध्यान रखें कि ऊपरवाला सब देख रहा है यानी कि सीसीटीवी। अगर आपने अपना रॉन्ग साइड ड्राइविंग वाला प्रेम नहीं छोड़ा तो ना तो सड़क के बचेंगे और ना ही घरे के।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree