Home News Yuvraj Singh Birthday Special

बर्थडे पर युवराज की इन 12 इनिंग्स को याद करना तो बनता है :D

Updated Sat, 12 Dec 2015 11:19 AM IST
विज्ञापन
cover-yuvraj
cover-yuvraj
विज्ञापन

विस्तार

युवराज सिंह ने टीम इंडिया के लिए एक-दो नहीं, बल्कि कई यादगार इनिंग्स खेली हैं। न सिर्फ बल्ले से, मगर बॉल से भी युवराज उतने ही खतरनाक है। ‘पंजाब का पुत्तर’ टीम में वापसी की पुरजोर कोशिश कर रहा है। वक्त के साथ युवराज की परफॉर्मेंस की धार और तेज होती गई। इतनी तेज कि युवराज ने भारत को तीन विश्व कप दिलाए। जी हां, 2000 का अंडर-19 वर्ल्ड कप, 2007 का टी-20 वर्ल्ड कप और 2011 का वर्ल्ड कप, तीनों में युवराज भारत के टॉप परफॉर्मर रहे। 2000 और 2011 में तो उन्हें ‘मैन ऑफ द सीरीज’ भी घोषित किया गया। कैंसर से जीत कर मैदान में लौटे युवी को 2014 में टी-20 विश्व कप में काफी आलोचना का सामना करना पड़ा। हालांकि उन्होंने कभी हार नहीं मानी, और अपने आप में ही वो इस बात का सबूत हैं। युवराज और क्रिकेट फैन्स के लिए आज हम लाए हैं एक खास पेशकश, जहां 12 नंबर की जर्सी पहनने वाले युवी की वन-डे और टी-20 की 12 बेस्ट इनिंग्स हैं: 12-yuvraj-singhकैंसर के बाद अपने ‘कमबैक’ में युवराज ने पाकिस्तानी गेंदबाजों कि धज्जियां उड़ा दीं। सईद अजमल की स्पिन हो या मोहम्मद इरफान की यॉर्कर, युवी ने किसी को नहीं बक्शा। 11-yuvraj-singhकमर दर्द से जूझ रहे युवी ने अपनी सारी खीझ अंग्रेज गेंदबाजों पर निकाली। 125 मिनट में पंजाबी शेर ने 16 चौके और 6 छक्के जड़ दिए। 10-yuvraj-singhअपनी डेब्यू सीरीज में 18 साल के युवराज ने ग्लेन मैक्ग्रा सरीखे गेंदबाजों की जम कर खबर ली। ICC के ‘KnockOut Tournament’ इस नौजवान खब्बू बल्लेबाज देख कर दर्शक दंग रह गए। 9-yuvraj-singhनैटवेस्ट सीरीज के इस फाइनल मैच को कौन भूल सकता है भला। मोहम्मद कैफ के साथ मिलकर युवराज ने न सिर्फ टीम की संकट से निकाल कर जीत दिलाई, बल्कि हार न मानने वाली ‘नई टीम इंडिया’ के दम का पहला अध्याय भी लिखा। 8-yuvraj-singh खराब फॉर्म से जूझ रहे युवी के लिए यह बहुत बड़ी इनिंग्स थी। कोच ग्रेग चैपल की आलोचनाओं को झेल रहे युवराज ने गर्मी और उमस भरे मौसम में शतक जड़ कर अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया। 7-yuvraj-singh 5 मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में युवराज ने धैर्य और आक्रमकता दोनों का जवाब दिया। द्रविड़ की कप्तानी में 4-1 से सीरीज जीतने में युवी का यह शतक भारत की ओर से करारा जवाब था। 6-yuvraj-singh राजकोट में 138 रन बनाने के बाद युवी की रनों की भूख और बढ़ गई। लगातार दूसरे मैच में शतक ठोकने के बाद युवराज ने गेंद से भी अंग्रेजों को खूब नचाया। मैच में चार विकेट लेकर युवराज में अपना दम एक बार फिर दिखाया। 5-yuvraj-singh विश्व कप का मैच हो, सामने ‘कंगारू’ हों और युवराज अपने जलवा न दिखाएं, ऐसा तो हो नहीं सकता। बीमारी में भी अपनी तूती कायम रखने वाले युवराज ने ऐसी ‘छलांग’ मारी कि क्वाटर फाइनल में ही ऑस्ट्रेलिया का सफर खत्म हो गया। 4-yuvraj-singh पहले टी-20 वर्ल्ड कप का सेमी-फाइनल आपके जहन में आज भी याद होगा। अपने जरा से ‘फ्लिक’ से 119 मीटर लंबा सिक्स मारने वाले युवी ने 30 गेंदो में मैच का पासा ही पलट दिया। इसके अलावा फील्डिंग में भी ‘मिस्टर क्रिकेट’ माइकल हसी का कैच भी लपका। 3-yuvraj-singh क्रिकेट के इतिहास में दर्ज इस मैच को भला भूल ही कौन सकता है? स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ही ओवर में 6 छक्के जड़ने वाले युवी अंग्रेजी टीम पर तूफान बन कर टूटे। इस ‘शेर’ ने फ्लिंटॉफ की ‘सजा’ ब्रॉड को जल्लाद की तरह दी। 2-yuvraj-singh35 रन पर 5 विकेट गिरने के बाद क्रिकेट प्रेमियों की आस टूट सी गई थी। मगर युवराज ने एक मोर्चा संभाले रखा और हैदराबाद की मुश्किल पिच पर शतकीय पारी खेली। इस दौरान युवी ने तीन सेंचुरी मारी और तीनों ही दबाव में आईं। हालांकि भारत यह मैच हार गया था। 1-yuvraj-singh 22 साल के युवराज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धैर्य, सब्र और अटैकिंग बैटिंग जो नजारा पेश किया। वीवीएस लक्ष्मण के साथ स्ट्राइक रोटेट कर उन्होंने तेज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर खबर ली। बारिश के चलते 34-ओवर में ऑस्ट्रेलिया को 225 रन का लक्ष्य मिला, जो उसने एक गेंद शेष रहते हासिल भी कर लिया, मगर मैच के स्टार युवराज से कोई स्पॉटलाइट नहीं छीन सका। उम्मीद है कि इस साल युवराज नैश्नल टीम में वापसी कर हमें खूब ‘एंटरटेन’ करेंगे। Happy Birthday Yuvraj... We Love you..!! जाते-जाते देखिए युवराज के वो 6 छक्के, जो ब्रॉड को सपनों में आज भी डराते होंगे... https://youtu.be/RbkexvNEgTE
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree