Home Travel Most Expansive Trains In World

जन्नत की सैर कराती हैं ये शानदार ट्रेन!

Updated Thu, 14 Apr 2016 02:18 PM IST
विज्ञापन
the-ghan-3
the-ghan-3
विज्ञापन

विस्तार

गर्मियां आ गई हैं और आप घूमने फिरने का प्लैन बना रहे हैं, तो इस बार आप दुनिया कि सबसे बेहतरीन ट्रेनों में सफर कर सकते हैं। ये ट्रेनें अपनी आलिशान व्यवस्थाओं के साथ ही अपने खूबसूरत रुट के लिए भी जाने जाते है। तो देखिए दुनिया की सबसे बेहतरीन ट्रेनों का सफर।

वेनिस-सिंपसन ऑरिएंट एक्सप्रेस

venice-simplon-orient-express-34917161-1407486929-ImageGalleryLightboxकहां: यूरोप क्यों है खास: इस ट्रेन को कई फिल्मों, किताबों, नाटकों में दिखाया गया है। इसका अपना एक शानदार इतिहास है। इस ट्रेन के जरिए यूरोप में कहीं से भी सफर किया जा सकता है लेकिन इस्तांबुल से वेनिस सबसे शानदार और यादगार है। जाने का सही समय: सितंबर-अक्टूबर के बीच खर्च: 5.5 से 6 लाख प्रति व्यक्ति

द घन

the-ghan-3कहां: ऑस्ट्रेलिया क्यों है खास: वैसे तो दुनियाभर में समुद्र की दुनिया अपने आप में विशाल और खूबसूरत है, लेकिन अगर आप महाद्वीपों के अंदर जाकर आनंद लेना चाहते हैं तो ऑस्ट्रेलिया एक शानदार जगह है। ऑस्ट्रेलिया में तीन दिन की एडिलेड से डार्विन के ट्रेन का सफर अपने आप में शानदार है। जाने का सही समय: मई से अगस्त के बीच खर्च: 3.31 से 3.87 लाख प्रति व्यक्ति

द ब्लू ट्रेन

New Zealand_South Island_Trans Coastal Pacific Train going over Waimakiriri River_APT_3501_LLRकहां: साउथ अफ्रीका क्यों: इस ट्रेन का 1920 से भी पुराना इतिहास है जब सोने और हीरों की खोज में इसका इस्तेमाल किया जाता था। इस सफर को आप शायद ही भुला पाएं। अफ्रीका के सबसे अच्छे और खूबसूरत नजारों को इसके जरिए देखा जा सकता है खासतौर पर प्रीटोरिया से केपटाउन के रास्ते पर। जाने का सही समय: सितंबर से नवंबर के बीच खर्चा: 80 हजार से 1. 37 लाख प्रति व्यक्ति

रॉकी माउंटेनियर

1429146856626कहां: कनाडा क्यों: कनाडा वेस्ट के सबसे खूबसूरत इलाकों में से गुजरने वाली ये ट्रेन पांच अलग अलग रूट पर चलती है। कनाडा के खूबसूरत पहाड़ों को देखने का ये एकमात्र जरिया है. यह यूनेस्को की ओर से घोषित वर्ल्ड हैरिटेज में से एक है। जाने का सही समय: जून से अगस्त के बीच खर्चा: 78 हजार रुपए प्रति व्यक्ति

ग्लेशियर एक्सप्रेस

469404कहां: स्विटजरलैंड क्यों: जेरमैट, दावोस और सैंट मॉरिट्ज के सात से आठ घंटे का ये सफर स्विजरलैंड के पहाड़ों के उन दृश्यों को दिखा देता है जो आपके लिए एक सपने से कम नहीं होगा। इस दौरान खूबसूरत घाटियां, 91 सुरंगे और 291 पुल देखने को मिलते हैं। यहीं बॉलीवुड फिल्मों के कुछ सीन भी फिल्माए गए हैं। जाने का सही समय: दिसंबर से अप्रैल के बीच खर्च: 11 हजार से 17 हजार प्रति व्यक्ति

हिरम बिंघम

Flam-Railwayकहां: पेरू क्यों: यहां जाने के एक-दो नहीं बल्कि कई कारण हो सकते हैं। माचू-पिच्चू की यात्रा हर किसी के लिए कभी न भुलाए जाने वाला अनुभव साबित होगा। इस आलीशान सफर के दौरान आप अविस्मरणीय एंडीज पहाड़ियों और खूबसूरत गांवों को देख सकते हैं। जाने का सही समय: मई से सितंबर के बीच खर्चा: 26, 600 से 28, 000 रुपए प्रति व्यक्ति

ट्रांस साइबेरियन रेलवे

Sonderzugreise कहां: यूरेशिया क्यों: छह दिन के मॉस्को से व्लादिवोस्तोक के इस आलीशान सफर की तुलना किसी और से नहीं की जा सकती है। ये दुनिया का सबसे लंबा ट्रेन रूट है। सफर के दौरान छह अलग अलग टाइम जोन से गुजरते हुए जंगल, पहाड़ और खूबसूरत नजारों को देखना शायद इस ट्रेन से संभव है। जाने का सही समय: जुलाई से अक्तूबर के बीच खर्चा: 48, 000 से 72, 000 प्रति व्यक्त‌ि

जैकोबिट स्ट्रीम ट्रेन

steam-trainकहां: स्कॉटलैंड क्यों: इसे हैरी पॉटर के फैन कभी मिस नहीं करना चाहेंगे। 84 मील के इस सफर में आपको ऊंचे पहाड़ और सबसे गहरी मीठे की झील देखने को मिलेगी जो किसी जादुई दुनिया से कम नहीं है। इससे आप फेमस ग्लेनफिनन पुल को भी निहार सकते हैं। 416 यार्ड लंबे इस पुल को देखना वाकई गजब का अनुभव है। जाने का सही समय: जून से अगस्त के बीच खर्च: 3 हजार से 5 हजार प्रति व्यक्ति
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree