Home Celebs Amitabh Bachchan 14 Year Old Car Porsche Cayman S Is For Sale

बेहद सस्ते दाम में बिक रही है अमिताभ बच्चन की करोड़ों की कार, वजह जान हैरान रह जाएंगे आप

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: Ayush Jha Updated Tue, 08 Sep 2020 06:24 PM IST
विज्ञापन
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार

 सदी के महानायक और बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के कारों के शौक को कौन नहीं जानता है, अपने शौक की वजह से अमिताभ बच्चन ने एक से बढ़कर एक कारें खरीदी हैं। यही वजह है कि अमिताभ बच्चन के पास अपनी लग्जरी कारों का बड़ा कलेक्शन है। अमिताभ बच्चन के कार कलेक्शन में एक नई कार Mercedes-Benz S-Class शामिल हुई है। इस कार की कीमत 1.35 करोड़ रुपये है,लेकिन इस बार अमिताभ किसी कार को खरीदने के लिए नहीं बल्कि बेचने की वजह से सुर्खियों में हैं।

इस बार नई कार आने के बाद लगता है उनके गैराज में जगह की कमी पड़ गई है, तभी तो उन्होंने अपनी पुरानी कार बेचने का फैसला किया है। वहीं 1.20 करोड़ की कीमत वाली इस कार को अमिताभ बेहद कम कीमत में बेच रहे हैं, सुपर स्टार अमिताभ बच्चन ने अपनी 14 वर्ष पुरानी कार पोर्श कैमेन एस बेचने का फैसला लिया है। बिग बी ने 2006 में इस कार को खरीदा था।
दरअसल अमिताभ बच्चन के पास 2006 की Porsche Cayman S है, जो लग्जरी स्पोर्ट्स कार है। कई बार अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन इस कार को ड्राइव करते हुए स्पॉट किए जा चुके हैं। सफेद रंग की यह स्पोर्ट्स कार 14 साल पुरानी है, और उन्होंने 2006 में खरीदी थी। खास बात यह है कि यह कार मात्र 3700 किमी ही चली है।
मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक अमिताभ ने इस कार की इतनी अच्छी तरीके से इसकी देखभाल की है कि इसमे अभी तक एक स्क्रेच तक नहीं है। इस कार का नंबर MH02FJ4041 है। इसका कुल योग 11 होता है, जिसे अमिताभ बच्चन लकी नंबर मानते हैं और उनका जन्मदिन भी 11 अक्टूबर को ही आता है। 
कलेक्शन में इतनी कारें है कि ज्यादा वक्त इस कार ने गैराज में ही बिताया है। हालांकि इसके बिकने की जो बड़ी वजहें सामने आ रही हैं या तो गैराज में ज्यादा कारें या फिर इसका 14 साल पुरानी होना। चूंकि 15 साल बाद कार का फिर से रजिस्ट्रेशन कराना होगा। वहीं सरकार भी इस पॉलिसी में कुछ बदलाव करने वाली है। शायद यही वजह है कि करोड़ों की कीमत वाली कार को 30 लाख रुपये में बेचा जा रहा है। वहीं इस कार पर नंबर भी वीआईपी 11 नंबर है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree