Home Celebs Anurag Kashyap And Anil Kapoor Twitter War Get Trending Words Gone Ugly In This Fight

सोशल मीडिया पर शुरू हुआ Anil Kapoor और Anurag Kashyap के बीच ट्विटर वॉर, जुबानी जंग में पार हुईं सारी हदें

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: Ayush Jha Updated Sun, 06 Dec 2020 08:53 PM IST
विज्ञापन
anil kapoor and anurag kashyap
anil kapoor and anurag kashyap - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार

सोशल मीडिया आजकल ऐसा प्लेटफार्म बन गया है जहां छओटे से बड़े हर सितारे अपनी भड़ास निकलाते आजकल नजर आ रहे है। फिलहाल #diljitvskangana का मुद्दा अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अनिल कपूर और अनुराग कश्यप एक दूसरे से भिड़  ट्विचर पर ये जंग इतनी बड़ी हो गई कि उनका ये सोशल मीडिया वॉर शुरू हो गया। इस तीखी नोकझोक को देखने के बाद एख बात तो तय है कि सोशल मीडिया पर सिर्फ ट्रोलर्स ही नहीं सेलेब्स भी एक-दूसरे को उकसाते हैं और टांग खींचते हैं।







 

यह मामला तब शुरू हुआ जब कपूर अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता श्रृंखला ‘दिल्ली क्राइम’ की प्रशंसा करने के लिए ट्विटर पर गए। अनिल कपूर ने ट्वीट किया, “मैंने इसे एक बार कहा है और मैं इसे फिर से कहूंगा क्योंकि वे इसके लायक हैं! # दिल्ली की टीम को बधाई! हमारे लोगों को अंतराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलने के बाद अच्छा लगा। @ शेफालीशाह_ # वेलकमटॉलीवुड, ”


अनिल कपूर को शायद पता नहीं था कि अनुराग कश्यप  स्ट्राइक करने का इंतज़ार कर रहे थे। कपूर के ट्वीट का जवाब देते हुए, कश्यप ने उनके ऑस्कर नामांकन का मजाक उड़ाया और पूछा, 'कुछ योग्य लोगों को अंतर्राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त करते हुए देखकर अच्छा लगा। वाइस, आपका ऑस्कर किधर हैं? नहीं? अचा ... नामांकन?'


इसके बाद अनिल कपूर ने ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'आप ऑस्कर के सबसे करीब आए हैं, स्लमडॉग मिलियनेयर को टीवी पर ऑस्कर जीतते हुए देख रहे हैं। #तुमसे न हो पाएगा'


अनुराग ने इसपर जवाब देते हुए लिखा, ‘हैंड-मी-डाउन फिल्मों के k-k-k-ing को कहते हैं। क्या आप इस फिल्म के लिए भी दूसरी पसंद नहीं हैं?’


अनिल ने अनुराग को करारा जवाब देते हुए लिखा- हैंड-मी-डाउन या पिक-मी-अप, मुझे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता, मेरे लिए काम बस काम है। तुम्हारे जैसे काम ढूंढते वक्त बाल तो नहीं नोंचने पड़ते। एक्टर लाइफ। इस पर अनुराग ने अनिल पर तंज कसते हुए कहा- सर, आप बाल के बारे में न कहिए। आपको तो अपने बाल के दम पे रोल्स मिलते हैं।


अनिल ने अपनी अगली पोस्ट में जवाब देते हुए लिखा कि बेटा, तुमको मेरा जैसा कॅरियर पाने के लिए सीरियस स्किल्स चाहिए हैं। ऐसे ही नहीं चल रही है हमारी गाड़ी 40 साल से। 


इस पर अनुराग ने उनकी कुछ पिछली फिल्मों के पोस्टर्स के साथ लिखा- कुछ को खटारा भी कहते हैं।#retirementcalling' रिटायरमेंट बुला रहा है।


इतना कुछ होने के बाद भी अनिल ने भी अनुराग का पीछा नहीं छोड़ा और अपने अगले पोस्ट में लिखा कि अबे मेरी गाड़ी 40 साल चली तो चली, तेरी तो अभी तक गैरेज से ही नहीं निकली है। 


विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree