साउथ इंडियन की फिल्में केवल दक्षिण भारत में नहीं, बल्कि पूरे देश में काफी पंसद की जाती है। लोग साउथ की फिल्मों को बॉलीवुड से ज्यादा पंसद करते है। इसका एक सबसे बड़ा कारण है कि इन फिल्मों का स्टाइल ही अलग है चाहे उसमें एक्टर के बोलने का स्टाइल हो या फिर उसके चलने का अंदाज या एक्शन सीन... सारी चीजे एक नंबर होती है, कई बार तो उनकी फिल्मों के नाम तक लोगों को हंसाने के काम आते हैं। ऐसे में बात करेंगे साउथ की फिल्मों के नाम के बारे में जिन्हें पढ़कर आप भी हो जाएंगे लोट-पोट...