Home Celebs Kaka Revived After Lethal Spinal Injury

गर्दन टूट जाने के बाद फुटबॉल खेलना इश्वर का तोहफा मानते हैं काका

Updated Fri, 22 Apr 2016 12:04 PM IST
विज्ञापन
cover-kaka
cover-kaka
विज्ञापन

विस्तार

18 साल के रिकार्दो इझेक्सों दोस सान्तोस लेइत दो महीने बाद टूटी गर्दन के ठीक होने पर फील्ड में उतरे और 10 गोल दाग दिए। यह का ब्राजील के फुटबॉल प्रेम की जिद थी, उसका जूनून था और उसकी जरूरत थी मेडिकल सेवा जीतने की ताकी वो अपने लोकल क्लब की जूनियर टीम का हिस्सा बन सके।   2-kaka

जो दौड़ फुटबॉल की फील्ड में वापसी के लिए शुरू हुई, फीफा वर्ल्ड कप तक चली और दुनिया के सबसे यादगार फुटबॉलरों में एक बन कर खत्म हुई

    cover-kaka रिकार्दो इझेक्सों दोस सान्तोस लेइत ब्राजील के फुटबॉलर हैं, जिन्हें दुनिया काका के नाम से जानती है। इनका नाम इतना मुश्किल था, कि इनके बड़े भाई इनका नाम ठीक से नहीं ले पाते थे, इसलिए वो उन्हें काका बुलाते थे और फिर दुनिया भर में इन्हें काका कहा जाने लगा।     6-kaka
लोकल क्लब में खेलने का चाहत रखने वाले काका 2002 की वर्ल्ड चैंपियन ब्राजील टीम का हिस्सा थे और दो बार मैन ऑफ द मैच भी बने। 2007 में काका को ‘प्रो वर्ल्ड प्लेयर ऑफ ईयर’, ‘बेस्ट इन वर्ल्ड’ और ‘फीफा प्लेयर ऑफ द ईयर’ चुना गया

मगर काका अपनी कामयाबी के पीछे एक शख्स को बहुत मानते हैं। वो हैं ईसा मसीह

      1-kaka वो कहते हैं, “मेरे पास सब कुछ है – नाम, शौहरत और दौलत। मगर फिर भी लोग पुछते हैं कि मुझे अब भी ईश्वर की जरूरत क्यों है? इसका जवाब साफ है कि उनके बिना मैं कुछ नहीं। बाइबल मुझे वो सब करने का ताकत देती है, जो मै करता हूँ। उस दौर के बाद फुटबॉल खेल पाना ईश्वर का ही तोहफा है। लोग मानते हैं कि मैं उस हादसे के बाद ईसाई बना, मगर ऐसा नहीं है। मेरे माता-पिता ने हमेशा मुझे बाइबल का ज्ञान दिया। 12 साल की उम्र में ईसाई बनने के बाद, मेरी जिंदगी में ईश्वर के साथ कई अलग अनुभव जुड़े।” काका के अनुसार अंग्रेजों ने फुटबॉल को जन्म दिया, मगर ब्राजील ने इस परफेक्ट किया। लंबे कद, शानदार काठी और बेहतरीन लुक्स के धनी काका कहते हैं यदि ब्राजील की इसमें महारथ नहीं होती, तो वो सबसे ज्यादा वर्ल्ड कप कैसे जीतता।     4-kakaसुपरस्टार की छवि रखने वाले काका लाइमलाइट और नाइटलाइफ से दूर भागते हैं। काका आध्यात्म और ईसा मसीह से जुड़े हैं। 7-kaka

काका कहते हैं उन्हें सब ईसा ने दिया है, इसलिए वो ईसा के ही हैं....

Happy Birthday Kaka


विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree