Home Celebs Kangana Ranouts Sister Rangoli On Acid Attack

Acid Attack के दर्द और हिम्मत की कहानी खुद कंगना की बहन रंगोली की जुबानी

Updated Wed, 09 Mar 2016 01:36 PM IST
विज्ञापन
image
image
विज्ञापन

विस्तार

महिला दिवस पर सभी ने महिला सशक्तिकरण की बात की लेकिन जैसे ही महिला दिवस गया सशक्तिकरण की बात करने वाले लोग भी चलते बने। लेकिन कुछ महिलाओं की कहानीयां ऐसी ही जो बाकी सभी महिलाओं को हिम्मत देती रहेंगी हर परेशानी हर समस्या में उनका हौसला बढ़ाती रहेंगी। ऐसी ही एक कहानी हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट की बहन रंगोली की। आइए जानते हैं क्या है इनकी कहानी... 56df4db229f2e.imageहाल ही में एक पॉपुलर मैगजीन में कंगना रनोट बहन रंगोली के साथ नजर आ रही हैं। यह पहला मौका है जब कंगना अपनी बहन रंगोली रनोट के साथ स्टाइलिश लुक में दिख रही हैं। आपको बताते चले कि 2006 में रंगोली पर एसिड अटैक हुआ था, इस हादसे के दर्द और ऑपरेशन के दौरान हुई 57 सर्जरी के बारे में उन्होंने हालिया इंटरव्यू पर खुलासा किया। इस इंटरव्यू की कुछ खास बातें 3 महीनों तक नहीं देखा था आईना1431902इंटरव्यू के दौरान रंगोली ने बताया, "एसिड अटैक से पीड़ित व्यक्ति का अगर समय पर इलाज न किया गया तो स्किन इफेक्ट होकर शरीर के अन्य अंगों को हानि पहुंचाता है। इसलिए समय रहते मेडिकल ट्रीटमेंट देकर इन्फेक्शन को रोका जा सकता है। नहीं तो यह एसिड पीड़ित के ऑर्गन को नुकसान पहुंचा देता है। मेरी एक आंख की 90% रोशनी चली गई है। मेरा एक ब्रेस्ट खराब हो चुका है और यह सब तब हुआ जब मुझे देश में उपलब्ध सबसे बेहतर इलाज मिला।" abcइसके बाद रंगोली ने बताया की "एसिड अटैक कोई रेग्युलर एक्सिडेंट नहीं है। जब मेरे साथ ऐसी घटना हुई तो मुझे सांस लेने में काफी प्रॉब्लम आ रही थी, क्योंकि श्वास नली सिकुड़ चुकी थी। मैं उस समय सिर्फ चेहरे के दाग-धब्बों के बारे में ही सोचा करती थी। मैं अगले तीन महीनों तक आईने के सामने आने की हिम्मत नहीं जुटा सकी थी। मैं अंदर तक हिल चुकी थी। भोजन नली और श्वास नली काफी डैमेज होने के कारण मैं जिंदगी के लिए संघर्ष कर रही थी। मैं हॉस्पिटल में एडमिट थी और उस समय कई ऑपरेशन का सामना किया। हर दिन मुझे अलग-अलग ऑपरेशन के लिए ऑपरेशन थिएटर में ले जाया जाता था।" 57 बार हुई सर्जरीIFFM+Awards+2014+lZ55LzdFjGClरंगोली बोलीं, "प्लास्टिक सर्जरी इतनी आसान नहीं है। यह आपको नया चेहरा नहीं देती। मेरी जांघों से स्किन निकाल कर दूसरी जगह लगाई गई। 57 सर्जरी हुई। शारीरिक दर्द के साथ 23 की उम्र में मानसिक तनाव दर्दनाक था। उस वक्त कंगना स्ट्रगल कर रही थी। वह मुझे यहां ले आई। माता-पिता मेरा दर्द देख नहीं पा रहे थे।" कंगना बोलीं ने कि रिजर्वेशन की बातKangana-Ranaut-Birthday-Bash-Rangoliइस बारे में कंगना ने बताया, "मैं चाहती थी कि वह बाहर आकर, अपने दर्द को बयां करें। जब वह इन सब से जूझ रही थी, मेरे पास उसे उम्मीद देने के लिए कोई हीरो नहीं था। हीरो वह होता है जो प्रोब्लम, रिजेक्शन और बेरहमी से बचता है। मेरी बहन क्रेडिट की हकदार है जो उसे मिलना चाहिए। एसिड अटैक झेलने वाले पीडितों के लिए कोई रिजर्वेशन नहीं है। शारीरिक रूप से सक्षम लोगों के लिए आरक्षण हैं, लेकिन जिन्हें बिना गलती सजा मिलती है उनके लिए नहीं।" kangana-ranaut-sister_145"जिस लड़के ने मेरी बहन की ये हालत की, वह ट्रायल से दो साल पहले तक आजाद था। हमारे समाज को अपराधियों के सामने एक मिसाल खड़ी करनी चाहिए, ताकी कोई भी ऐसा कदम न उठा सके। उसकी लाइफ बर्बाद नहीं हुई, लेकिन वह एक बदमाश हैं, यह सबके सामने आना चाहिए।" पैरेंट्स से ये दर्द देखा नहीं जाता थाmarrigeरंगोली के एक्सिडेंट और उसके बाद के सफर के बारे में बताते हुए कंगना ने कहा, "जब भी मेरे मां-बाप उसकी ओर देखते थे, वे बेहोश हो जाते थे। शारीरिक रूप से घबरा जाते थे। मैं इतने सारे लोगों को एक-साथ नहीं संभाल सकती। इसलिए मैं उन्हें वापस भेज देती थी। उसका मंगेतर एयरफोर्स में था, वह भी भाग गया। वह हमलावर रंगोली के पीछे पागल था। जब हम स्कूल में थे, उस वक्त 'ताल' रिलीज हुई थी। पूरा शहर रंगोली को ऐश्वर्या राय बुलाता था। उसके फिचर शार्प थे और बड़ी-बड़ी आखें थी। kangana-ranaut-with-sister2मुझे जलन होती थी कि कोई मेरी तुलना किसी एक्ट्रेस से नहीं करता था। रंगोली बेहद सुंदर थी। एक आदमी उसके पीछे कई सालों से पागल था। लेकिन वह मेरे पैरेंट्स द्वारा चुने गए लड़के से इमोशनली अटैच थी। वे दो सालों तक सीरियस रिलेशनशिप में थे, लेकिन अटैक के बाद उसने किनारा कर लिया। जब मैंने रंगोली को बताया कि वह तुमसे शादी नहीं करेगा। तो उसके रिस्पॉन्स से मैं हैरान रह गई। उसने कहा- कोई बात नहीं। बाद में उसे चाइल्ड हुड फ्रेंड अजय से प्यार हो गया। उन्होंने चार सालों तक डेटिंग की, अजय की मां इस रिश्ते के खिलाफ थी। जब मैं घर गई, तो मुझे लगा वह टूट गई होगी। लेकिन वह काउच पर लेटी हुई, टीवी देख चिप्स खा रही थी। reasonswhywecantstoplovingkanganaranaut5_1432813315जब वह अपनी लाइफ के लिए लड़ रही थी, तब शादी का ख्याल उसके मन में नहीं आया, यहां तब उसका मंगेतर भी भाग गया था। लेकिन जब अजय और रंगोली शादी की प्लानिंग कर रहे थे, तब वह उस दुख से दूर निकल चुकी थी। मैंने उससे पूछा कि अगर यह शादी नहीं हो पाई तो उसने तुरंत जवाब दिया, नहीं होनी होगी तो नहीं होगी। हमें डिनर पर कहीं जाना चाहिए। वह बेहद टफ और इंस्पिरेशनल थी। उसी रात हम डिनर पर गए और राजमा-चावल खाते वक्त हमने ढेर सारी बातें की और रेस्त्रां के नाम का मजाक उड़ाया।" kangana_rangoli_145742822Credit:?dainik bhaskar
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree