Home Celebs Priyanka Chopra To Present At This Year Oscars

88वें ऑस्कर अवॉर्ड्स में अपना जलवा बिखेरेंगी प्रियंका चोपड़ा

Updated Tue, 02 Feb 2016 03:55 PM IST
विज्ञापन
image
image
विज्ञापन

विस्तार

वैसे तो ऑस्कर की धूम पूरी दुनिया में रहती है, लेकिन इस बार का ऑस्कर अवार्ड भारत के लिए कुछ खास होगा। खास हो भी क्यों ना, बॉलीवुड Diva प्रियंका चोपड़ा इस बार 88वें ऑस्कर अवॉर्ड्स में बतौर प्रेजेंटर जो नजर आएंगी। बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका को 13 प्रेजेंटर्स की लिस्ट में रखा गया है। ऑस्कर अवॉर्ड्स सेरेमनी 28 फरवरी को होने वाली है। एकेडमी के ट्व‍िटर हैंडल पर इस बात की जानकारी दी गई। https://twitter.com/TheAcademy/status/694251077173010432

इन हॉलीवुड स्टार्स के साथ नजर आएंगी प्रियंका

एकेडमी की ओर से 13 लोगों के नाम बताए गए है, जो प्रेजेंटर के रूप में नजर आएंगे। इसमें प्रियंका के साथ स्टीव केरल, क्वींसी जोंस, ओलिविया मून, जेसन सेगल, रीस विदरस्पून और चार्लीज थेरॉन जैसे टॉप एक्टर्स के नाम शामिल हैं। शो के होस्ट कॉमेडियन क्रिस रॉक होंगे। प्रियंका ने ट्विट कर जाहिर की खुशी https://twitter.com/priyankachopra/status/694270660307058688 प्रियंका ने अपनी खुशी ट्विटर अकाउंट पर शेयर की। उन्होंने लिखा, “Looking forward @ The Academy!! This will be an insaaaane night!” लगता है प्रियंका के सितारें बुलंदियों पर है, तभी तो पिछले कुछ समय से प्रियंका चोपड़ा अंतरराष्ट्रीय एंटरटेनमेंट जगत में अपने अमेरिकी टीवी शो 'क्वॉन्टिको' से छाई हुई हैं। इस शो के लिए उन्हें अमेरिका का 'पीपल्स चॉइस अवार्ड' भी दिया गया है जिसमें उन्होंने एफबीआई एजेंट एलेक्स पैरिस का रोल निभाया है। फिलहाल प्रियंका इस शो के दूसरे सीजन की शूटिंग में व्यस्त हैं।

'SAG अवॉर्ड्स' में भी जा चुकी हैं प्रियंकाpriyankachopra

हाल ही में हुए हॉलीवुड के 'SAG अवॉर्ड्स' में भी प्रियंका बतौर प्रेजेंटर नजर आई थीं। इससे पहले 'पीपुल्स च्वॉइस अवॉर्ड' में उन्हें अमेरिकन टीवी सीरीज 'क्वांटिको' के लिए बेस्ट न्यूकमर का अवॉर्ड भी दिया गया था। x146816.jpg.pagespeed.ic.vvFoqQNy4X28 फरवरी की शाम को ऑस्कर्स अवार्ड दिए जाएंगे और इस समारोह के होस्ट कॉमेडियन क्रिस रॉक होंगे। भारत में इसका प्रसारण 29 फरवरी की सुबह होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree