Home Celebs Ravi Kishan Allegation On Bhojpuri Film Industry

रवि किशन ने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री पर लगाया अश्लीलता का आरोप, लोगों ने कहा- नौ सो चूहे खाकर बिल्ली चली हज को

कन्वर्जेंस डेस्क, अमर उजाला Published by: नीलम त्रिपाठी Updated Thu, 15 Oct 2020 05:54 PM IST
विज्ञापन
रवि किशन
रवि किशन - फोटो : Social Media
विज्ञापन

विस्तार

कभी अभिनेता बन लाखों लोगों की धड़कन बढ़ाने वाले रवि किशन आज भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की परेशानी बढ़ा रहे हैं। नेता बन कर नेतागिरि झाड़ रहे रवि किशन का कहना है कि भोजपुरी फिल्मों में अश्लीलत परोसी जा रही है।
 
बॉलीवुड में ड्रग पर सवाल उठाने के बाद अब अभिनेता भोजपुरी फिल्मों में अश्लीलता की सफाई भी करवाना चाहते हैं। उन्होंने कहा है कि वह अश्लील गानों के खिलाफ कड़े नियम की मांग करेंगे। हालांकि रवि किशन की ये बात कुछ यूजर्स को पसंद नहीं आई और उन्हें ट्रोल किया जाने लगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये यही रवि किशन हैं जिन्होंने लहंगा उठा देब रिमोट से जैसे गाने ना सिर्फ लिखे हैं बल्कि उसमें एक्ट भी किया है।
आपको बता दें रवि किशन ने कहा था- 'कुछ लोग भोजपुरी गानों में अश्लीलता का इस्तेमाल कर भाषा की छवि धूमिल कर रहे हैं इसलिए अब वो इस मामले को संसद में उठाएंगे। भोजपुरी एक हजार साल पुरानी भाषा है और यह इसे 25 करोड़ लोग बोलते हैं। कुछ लोग भोजपुरी गानों में अश्लीलता का इस्तेमाल कर इस भाषा की छवि धूमिल कर रहे हैं। मैं इसके खिलाफ संसद में कड़े कानून की मांग करूंगा और विशेष रूप से भोजपुरी भाषा के लिए उत्तर प्रदेश में सेंसर बोर्ड गठित करने के बारे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से चर्चा करूंगा।'
इससे पहले रवि किशन ने पड़ोसी देशों से मादक पदार्थों (ड्रग) की तस्करी और फिल्म उद्योग से जुड़े लोगों की ओर से इसके सेवन को लेकर एनसीबी की ओर से की जा रही जांच का मुद्दा लोकसभा में उठाया था और इस दिशा में कड़ी कार्रवाई की मांग की थी। रवि किशन के इस बयान के बाद काफी बवाल हुआ था। संसद में जया बच्चन ने उन पर थाली में छेद करने का आरोप लगाया था। 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree