Home Celebs Sania Mirza Virat Kohli Saina Nehwal In Forbes List Of 30 Game Changers Under 30

फोर्ब्स की लिस्ट में विराट, सानिया और साइना है एशिया के यंग गेम चेंजर्स

Updated Fri, 26 Feb 2016 01:22 PM IST
विज्ञापन
cover-asia-30
cover-asia-30
विज्ञापन

विस्तार

क्रिकेट सनसनी विराट कोहली, बैडमिंटन सुपरस्टार साइना नेहवाल और टेनिस बेब सानिया मिर्जा के सितारे इस समय बुलंदियों पर हैं। इन तीनों युवाओं के फोर्ब्स मैगजीन ने टॉप 30 युवा सितारों में शामिल किया है। इस सूची को ‘प्रॉमिसिंग यंग लीडर्स एंड गेम चेंजर्स’ नाम से रिलीज किया गया है।   Forbes-logo फोर्ब्स मैगजीन की ’30 अंडर 30 एसिया’ में 300 नौजवान युवा ऑन्त्रप्रन्योर और गेम चेंजर्स में भारत, इंडोनेशिया, चीन. हांगकांग, सिंगापुर, जापान, पाकिस्तान, वियतनाम और ऑस्ट्रेलिया से नाम शामिल किए गए हैं। कुल 10 कैटगरी में युवा प्रतिनिधियों के शामिल किया गया है जिनमें टैक्नोलॉजी, कला, हेल्थ, विज्ञान, मीडिया, फाइनेंस उद्योग आदि शामिल हैं।   4-shradha-kapoor इस सूची में 56 भारतीयों के स्थान दिया गया है, जिसमें 27 साल के कोहली, सानिया और साइना प्रमुख हैं। इसके अलावा 26 साल की श्रद्धा कपूर को भी इस सूची में जगह मिली है।   1-virat-kohli 2015 में 1 करोड़ 13 लाख डॉलर की कमाई करने वाले कोहली के चलते भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में क्लीन स्वीप किया था।   2-sania-mirza इसके अलावा 29 साल सानिया भी 2003 से भारत की सबसे सफल महिला टेनिस खिलाड़ी रहीं हैं। इसके अलावा वो कमाई के मामले में भी काफी आगे हैं। हालिया डबल्स रैंकिंग में सानिया नंबर 1 खिलाड़ी हैं।   3-saina-nehwal बैडमिंटन क्वीन साइना नेहवाल दुनिया की टॉप खिलाड़ियों में से एक है। इसके अलावा रियो ऑलंपिक्स के लिए 24 टॉप खिलाड़ियों के कमेटी में उनकी नाम शामिल है।   5-Arunima-Sinha इसके अलावा 27 साल की अरुणिमा सिन्हा का भी नाम इस सूची में शामिल है। अरुणिमा माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली पहली दिव्यांग महिला हैं।       6-entreprenuerइसके अलावा एप्प के जरिए चाय बेचने वाले ‘Chaayos’ के मालिक राघव वर्मा और नितिन सलूजा भी शामिल हैं। साथ ही ‘Cars24’ के मेहुल अग्रवाल और 22 साल के रितेश अग्रवाल का नाम भी शामिल है। रितेश ने ‘OYO Rooms’ एप्प बनाया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree