Home Cricket Ranji Trophy Shubman Gill Abuses Umpire After Being Given Out Decision Overturned

आउट होने पर शुभमन गिल ने अंपायर को दी गालियां, बवाल देख अंपायर ने पलटा फैसला

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: Ayush Jha Updated Sat, 04 Jan 2020 10:30 AM IST
विज्ञापन
प्रतिकात्मक तस्वीर
प्रतिकात्मक तस्वीर - फोटो : social media
विज्ञापन

विस्तार

आज रणजी ट्रॉफी के 85 साल पुराने इतिहास का 'काला दिन' था। रणजी ट्रॉफी में शुक्रवार से शुरू हुए दिल्ली और पंजाब के मुकाबले में बड़ा विवाद हो गया है। 'जेंटलमेंस गेम' कहलाए जाने वाले क्रिकेट को पंजाब और दिल्ली के बीच मैच में शर्मसार होना पड़ा। शुक्रवार से चौथे दौर के मुकाबले शुरू हुए। मोहाली में पंजाब और दिल्ली के बीच मुकाबला खेला जा रहा है, जहां पहले ही दिन उस वक्त विवाद की स्थिति पैदा हो गई, जब टीम इंडिया का भविष्य समझे जा रहे पंजाब के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने आउट होने के बाद मैदान छोड़ने से इनकार कर दिया।

यह वाकया आईएस बिंद्रा स्टेडियम का है, जब पंजाब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। सनवीर सिंह और शुभमन गिल ने सलामी बल्लेबाजी का मोर्चा संभाला। दूसरे ही ओवर में सनवीर चलते बने। अब शुभमन गिल पर पंजाब की शुरुआत सुधारने की जिम्मेदारी थी। 

मगर जल्द ही वह विकेट के पीछे अंपायर द्वारा आउट करार दिए गए। इस फैसले से नाखुश शुभमन ने मैदान से बाहर जाने से इनकार कर दिया और डेब्यू अंपायरिंग कर रहे मोहम्मद रफी को अपशब्द कहे, इसके बाद दबाव में अंपायर ने लेग अंपायर से बात की और फैसले को पलट दिया।
आउट के फैसले को पलटा जाना दिल्ली की टीम को अच्छा नहीं लगा, पूरी टीम कप्तान नीतिश राणा की अगुवाई में मैदान से बाहर चली गई, जिससे खेल रुका। आखिरकार मैच रेफरी पी रंगनाथन को हस्तक्षेप करना पड़ा और थोड़ी देर बाद खेल दोबारा शुरू हुआ। 
पूरी घटना पर लगातार नजर बनाए रखने वाले टाइम्स ऑफ इंडिया के एक पत्रकार ने लगातार ट्वीट किए हैं। अंपायर के ऐसा करते ही दिल्ली के गेंदबाजों ने गेंदबाजी करने से इनकार कर दिया। टीम इंडिया के लिए दो मैच खेल चुके शुभमन गिल हालांकि जीवनदान मिलने के बावजूद कोई बड़ी पारी नहीं खेल सके।
20 वर्षीय इस बल्लेबाज की पारी 23 रन के निजी स्कोर पर समाप्त हुई, जब सिमरजीत सिंह ने विकेट के पीछे अनुज रावत के हाथों उन्हें लपकवाया। शुभमन गिल ने 41 गेंदों में 23 रन बनाए, जिसमें उनके चार चौके थे। एलीट ग्रुप 'ए' और 'बी' की स्टैंडिग के मुताबिक पंजाब 17 अंकों के साथ टॉप पर है तो दिल्ली 11 अंकों के साथ सातवें पायदान पर।
 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree