चहलकदमी करते हुए अक्सर कुछ जानवर फ्लाइट में बैठे लोगों को हाय-बाय बोलने पहुंच ही जाते हैं। जिनसे एयरपोर्ट अथॉरिटी बड़ी परेशान सी नजर आती है, लेेकिन इससे निपटने के लिए अहमदाबाद एयरपोर्ट ने एक बड़ा ही नायाब तरीका निकाला है। अहमदाबाद एयरपोर्ट की सुरक्षा के लिए इन दिनों 'भालू' को भी ड्यूटी दी गई है।
जी हां, अहमदाबाद एयरपोर्ट पर आने वाले जानवरों को डरा कर भगाने के लिए ही भालू की तैनाती की गई है। यानी अगर आपको इस एयरपोर्ट पर भालू दिखें तो आपको इनसे डरने की जरुरत नहीं क्योंकि ये भालू नहीं बल्कि भालू के कपड़े में अहमदाबाद एयरपोर्ट के कर्मचारी हैं, जिन्हें यात्रियों की सुरक्षित यात्रा के लिए तैनात किया गया है।
अब आप सोच रहे होंगे कि एयरपोर्ट वालों को ऐसी क्या पड़ी थी कि आदमी को ही भालू के कपड़े पहना दिये। आपको जानकर हैरानी होगी कि अप्रैल 2019 में 15 लंगूरों का समूह ऑपरेशनल एरिया में आ घुसा था और 10 से ज्यादा फ्लाइट लेट हुई थीं. यही नहीं दो उड़ानों को दूसरी जगह भेजना पड़ा था।
अब तक एयरपोर्ट पर परंपरागत तरीके से ही बंदरों को भगाया जाता था। नियम के मुताबिक अगर कोई जानवर ऑपरेशनल एरिया में घूम रहा है तो उड़ानों को उतरने की अनुमति नहीं दी जाती है। एयरपोर्ट के अधिकारी इन जानवरों को भगाने के लिए पटाखे फोड़ते हैं, तेज आवाज में सायरन बजाते हैं और लाठी लेकर दौड़ाते हैं।
आगे पढ़ें
चहलकदमी करते हुए अक्सर कुछ जानवर फ्लाइट में बैठे लोगों को हाय-बाय बोलने पहुंच ही जाते हैं। जिनसे एयरपोर्ट अथॉरिटी बड़ी परेशान सी नजर आती है, लेेकिन इससे निपटने के लिए अहमदाबाद एयरपोर्ट ने एक बड़ा ही नायाब तरीका निकाला है।