Home Facts Bichhupali Railway Station Where Only Two People Travel

ये है भारत का इकलौता रेलवे स्टेशन जहां यात्रा करते हैं सिर्फ दो लोग, कमाई है महज 20 रुपये

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: Ayush Jha Updated Sun, 22 Mar 2020 11:12 AM IST
विज्ञापन
bichhupali railway station
bichhupali railway station - फोटो : social media
विज्ञापन

विस्तार

अपने यहां के रेलवे स्टेशन पर भीड़-भाड़ तो आपने काफी देखा होगा लेकिन क्या आपने कभी ऐसे रेलवे स्टेशन के बारे में सुना है जहां रोज सिर्फ 2 यात्री सफर करते हैं। अब आपके मन में सवाल जरूर उठ रहा होगा ये रेलवे स्टेशन कहां है? आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये रेलवे स्टेशन ओडिशा में स्थित है और इसका नाम बिछूपालि है। 

इस बात का खुलासा तब हुआ जब बलांगीर निवासी हेमंत पांडा ने आरटीआई के जरिए ईस्ट कोस्ट रेलवे से इस रेलवे स्टेशन के बारे में पूरा ब्योरा मांगा, हेमंत ने इसमें खर्च और आय दोनों के बारे में जानकारी मांगी गई थी। इस रेलवे स्टेशन की कमाई महज 20 रुपये है क्योंकि यहां रेलवे को सिर्फ दो यात्री ही मिलते हैं।


आपको जानकारी हैरानी होगी कि इसे बनवाने में 115 करोड़ रुपये की लागत आई थी। यहां स्टेशन मास्टर को लेकर कुल चार कर्मचारी काम करते हैं। मीडिया आई खबरों के मुताबिक इस स्टेशन का खर्च करीब 3.5 लाख रुपये है। बिछूपाली से बलांगीर के बीच तीन कोच वाली दो पैसेंजर ट्रेनें चलती हैं।
जिसमें एक सुबह 6 बजकर 30 मिनट पर प्रस्थान करती है, जबकि दूसरी ट्रेन दोपहर 1.30 बजे चलती है। वैसे अगर देखा जाए तो यहां पर ज्यादा यात्रियों की उम्मीद बेमानी है। ये बात हम इसलिए कह रहे हैं कि क्योंकि बिछूपालि में सिर्फ 20 लोग रहते हैं।
इससे भी ज्यादा हैरान करने वाली बात तो यह है कि यहां पर न तो स्कूल है और न ही बिजली की ही व्यवस्था है। बिछूपालि में तैयार किया गया यह रेलवे स्टेशन यहां की एक मात्र सरकारी इमारत है। वैसे भी जब तक यात्रियों की संख्या में इजाफा नहीं होता तब तक इस ट्रैक पर ट्रेनें तो चलती ही रहेंगी ताकि ट्रैक पर कोई दिक्कत न आए।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree