Home Facts Delhi S Odd Even Traffic Rationing Similar Rules In Other Countries

पॉल्यूशन रोकने के लिए इन देशों ने गाड़ियों पर लगाए बैन

Updated Tue, 08 Dec 2015 08:30 PM IST
विज्ञापन
110597874_india_321411b
110597874_india_321411b
विज्ञापन

विस्तार

लगातार दुनियाभर में गाड़ियो की संख्या बढ़ने से पॉल्यूशन लेवल भी बढ़ रहा है। पॉल्यूशन के दो कारण होते हैं धूल के कण और वाहनों से निकलने वाला धुआं। यही वजह है कि दुनियाभर में अब पॉल्यूशन कंट्रोल करने के लिए मुहिम चलाई जा रही है। जानिए किन देशों ने पॉल्यूशन कंट्रोल करने के लिए लागू किए सख्त कानून :

कोपेनहेगन, डेनमार्क

25611
  • ट्रैफिक न होने की स्थिति में, यहां अपने आप ट्रैफिक लाइट बंद हो जाती है। पार्किंग की तलाश के लिए भटकने की बजाए, यहां आप ऐप से नज़दीकी पार्किंग की जगह तलाश सकते हैं।
  • 2025 तक कार्बन उत्सर्जन कम करने के लिए, यहां के 40% निवासी साइकिल का इस्तेमाल करते हैं।
  • प्रदूषण की समस्या को कम करने के लिए कोपेहेगन में हवा की ताकत, बायोमास फ्यूल और कार की बजाए साइकिल इस्तेमाल की मुहिम शुरु की गई। इससे एक ग्रीन कल्चर की शुरुआत हुई ताकि कार्बन उत्सर्जन में कमी की जा सके।

एम्स्टर्डम, नीदरलैंड

335298191
  • शहर के बस स्टॉप, बिल बोर्ड और दूसरी लाइटें सोलर ऊर्जा से जगमगाती हैं।
  • स्मार्ट बिजली मीटर को मोबाइल फोन से जोड़ा गया है, ताकि बेहतर और स्पष्ट परिणाम हासिल हों।
  • इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए रिचार्ज सेंटर तैयार किए गए हैं।

स्टॉकहोम, स्वीडन

politicians-10559004आम लोगों के बीच कार के प्रचलन को ख़त्म करने के लिए स्टॉकहोम में 'वॉकेबल सिटी' प्लान को अपनाया गया। इस प्लान की सफलता के कारण लोगों में कार का प्रचलन घटा, लोगों ने बाइक और पैदल चलने पर ज़ोर दिया। इसके साथ स्वीडन को सबसे सुरक्षित सड़कों के लिए भी जाना जाता है। इसको साकार करने के लिए उन्होंने 'विज़न ज़ीरो' की पहल की, जो सड़क नियमों के प्रति लोगों को जागरुक बनाता है।

सिंगापुर

Colombian-students-ride-b-009सिंगापुर ने सुबह के सबसे व्यस्त समय में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए एक ख़ास उपाय निकाला है। लोगों को जल्दी जगाने के लिए सुबह 7.30 से पहले की सभी मेट्रो ट्रेन मुफ्त चलाई जाती है। इस के कारण 7% से ज़्यादा लोगों की भीड़ जल्दी अपने समय पर निकल जाती है।

पेरिस,फ्रांस

No-Car-700x460पेरिस में जब जरूरत पड़ती है, तब ऑड और ईवन नंबर की कारों पर बैन लग जाता है।

बगोटा,कोलंबिया

used-cars-image-2कोलंबिया के बगोटा शहर में हफ्ते में दो दिन गाड़ियों पर बैन रहता है।

मेक्सिको

COPENHAGEN, DENMARK - JUNE 20: (EDITORIAL USE ONLY) In this handout image provided by Red Bull, shows cyclists and pedestrians on Nyhavn street during the second stop of the Red Bull Cliff Diving World Series on June 20, 2013 at Copenhagen, Denmark. (Photo by Dean Treml/Red Bull via Getty Images)मेक्सिको में पॉल्यूशन रोकने के लिए 1989 से हफ्ते में 1 दिन गाड़ियों पर बैन रहता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree