Home Facts Do You Know About Indias Heaven

आज भारत को मिली थी अपनी जन्नत

Updated Mon, 26 Oct 2015 07:30 PM IST
विज्ञापन
gallery9
gallery9
विज्ञापन

विस्तार

68 साल पहले धरती का स्वर्ग कहे जाने वाला कश्मीर आज ही के दिन भारतीय गणराज्य का हिस्सा बना था। लंबी जद्दोजहद के बाद कश्मीर के महाराजा हरि सिंह ने इंडियन इंडिपेंडेंस एक्ट 1947 के तहत दस्तावेज़ों पर हस्ताक्षर कर इसे कानूनी अनुमति दी थी। पढ़िए हमेशा से सुर्खियों और विवाद में रहने वाली इस खूबसूरत जन्नत के बारे में कुछ दिलचस्प आंकड़े:

खूबसूरती के दीवाने

jahangirमुगल शासक शासक जाहंगीर ने कश्मीर की सुंदरता से प्रभावित होकर इसे धरती का स्वर्ग कहा था। कश्मीर से उसकी दीवानगी का पता इससे लगाया जा सकता है कि जहां औरंगजेब अपने दौर में सिर्फ एक बार यहां आया, वहीं जाहंगीर ने 13 बार इसकी यात्रा की। मशहूर सूफी संत और कवि अमीर खुसरो ने खूबसूरत शब्दों के साथ कश्मीर के बारे में कहा कि "गर फिरदौस बर-रूऐ जमीं अस्त...हमी अस्तो, हमी अस्तो, हमी अस्त..!!!" (अगर धरती पर जन्नत है, तो वो यहीं है, यहीं है, यहीं है)

अशोक से मिली पहचान

ashoka9वीं शताब्दी में बौद्ध राजा अशोक ने सबसे पहले श्रीनगर को कश्मीर घाटी को जम्मू-कश्मीर की राजधानी के तौर पर स्थापित किया था।

मंगोलों का कब्ज़ा

shaamshudin14वीं शताब्दी में मंगोल राजा शम्सशुद्दीन शाह मीर ने कश्मीर में अशोक की सत्ता को पराजित कर अपना परचम लहराया और राज्य में पहले इस्लामिक शासन की नींव रखी।

हाउसबोट की शुरुआत

Dal-Lakeकश्मीर में मशहूर हाउसबोट परंपरा की शुरुआत हांजी समुदाय ने की। ब्रिटिश दौर में उन्होंने अंग्रेज़ और भारतीय पर्यटकों के लिए पानी में तैराने वाली खूबसूरत बोट बनाई क्योंकि उन्हें राज्य में जम़ीन खरीदने की इजाज़त नहीं थी।

अलग संविधान और झंडा

2000px-Jammu-Kashmir-flag.svgभारत का हिस्सा होने के बावजूद इसे विशेष राज्य का दर्जा हासिल हैं जिसके कारण देश से अलग इसका अपना संविधान है। इसके अलावा इसका अपना झंडा भी है। लाल और सफेद रंग का बना ये झंडा इसकी विशिष्ट पहचान जाहिर करता है।

एशिया का स्विटज़रलैंड

jamu-kasmhirइस देश तक नहीं बल्कि इसकी खूबसूरती का खर्चा दुनिया भर में है इसलिए इसे एशिया के स्विटज़रलैंड जैसे शब्दों से व्याख्यायित किया जाता है। इसके अलावा इसे नेचर्स- शो विंडो भी कहा जाता है।

दो राजधानी

Kashmir_region_2004संविधान के तहत जम्मू-कश्मीर की दो राजधानी सुनिश्चित की गई हैं। 6-6 महीने के लिए सर्दियों में जम्मू और गर्मियों में श्रीनगर राजधानी घोषित की गई। दोनों शहरों में विधानसभा का सत्र चलता है।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree