Home Facts Do You Know Smita Patil Was Cring Because Of Amitabh

उस स्मिता को जानते हैं जो अमिताभ संग डांस कर रो पड़ी थी?

Updated Sat, 17 Oct 2015 12:39 AM IST
विज्ञापन
cover
cover
विज्ञापन

विस्तार

बॉलीवुड में मसाला फिल्मों से लेकर समानांतर सिनेमा तक अपनी अदाकारी से धाक जमाने वाली सांवली सलोनी स्मिता पाटिल का जन्म साल 17 अक्टूबर 1955 में हुआ था। पूरी दुनिया और भारतीय समाज में जब गोरे रंग को खूबसूरती का मानक घोषित कर दिया गया हो, तो ऐसे में इस हीरोइन ने अपनी अदकारी के बल पर सारी पूर्वाग्रहों को चकनाचूर कर दिया। जानिए स्मिता पाटिल के जन्मदिन के मौके पर उनके सिनेमाई सफ़र और ज़िंदगी के कुछ रोचक पहलुओं को...
पैंट-शर्ट वाली न्यूज़ एंकर स्मिता
tvसीधे फिल्मों में एंट्री करने की बजाए स्मिता के करियर की शुरुआत बतौर न्यूज़ एंकर हुई। 1970 के दौर में स्मिता दूरदर्शन पर समाचार पढ़ती थीं। दबंग व्यक्तित्व वाली स्मिता किसी के दबाव में नहीं आती थीं। ऐसा कहा जाता है कि वो समाचार पढ़ने पैंट-शर्ट में आती थीं और स्क्रीन पर आने से पहले साड़ी लपेट लिया करती थीं।
एक मंत्री की बेटी थीं
2e1ax_timeless_entry_smita-patil-from-sareen-1280x855स्मिता महाराष्ट्र के संपन्न और प्रभावशाली परिवार में जन्मी थीं। उनके पिता शिवाजीराव गिरधर पाटिल महाराष्ट्र सरकार में मंत्री थे। कई साल विधानसभा के लिए चुने जाने के बाद वो कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बाद में बसपा से भी जुड़े रहे। उन्हें देश के तीसरे सबसे बड़े पुरस्कार पद्म विभूषण से नवाज़ा गया। उनकी मां विद्या पाटिल भी समाजसेविका थीं।
?श्याम बेनेगल ने दिलाई पहचान
Smita Patil in Bhoomikaउनकी चेहरे की अहमियत को भांप कर बड़े निर्देशक श्याम बेनेगल ने उन्हें पहली फिल्म का ऑफर दिया। चरनदास चोर से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली स्मिता ने फिर पीछे पलटकर नहीं देखा। श्याम बेनेगल के साथ उन्हें एक के बाद एक कई शानदार फिल्में की। भूमिका के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला। समानांतर सिनेमा के कई बड़े नाम गोविंद निहलानी, जी अरविंदन, मृणाल सेन और सत्यजीत रे शामिल रहे।
स्मिता के लिए राज बब्बर ने ठुकराई नादिरा
07_Raj___Smita_Patil_0फिल्मी जगत में बड़ा नाम हो चुकीं स्मिता भी इश्क के फेर से नहीं बच सकीं और बॉलीवुड की गलियों में उनके चर्चे ज़ोरों पर थे। हर ओर उनके और राज बब्बर के अफेयर की झूठी सच्ची कहानियां उड़ रहीं थीं। दोनों ने इन कहानियों पर विराम लगाते हुए रिश्ता स्वीकारा और राज बब्बर ने स्मिता के लिए अपनी पहली पत्नी नादिरा बब्बर को छोड़ दिया। हालांकि अपने इस फैसले के चलते वो मीडिया और फैंस की आलोचना की शिकार बनीं।
अमिताभ के संग डांस कर खूब रोईं थीं
imagesलंबा वक्त समानांतर सिनेमा में बिताने के बाद स्मिता ने बड़ा फैसला लेते हुए कमर्शियल फिल्मों की ओर रुख किया। बताया जाता है कि ये फैसला उनके लिए बेहद कठिन था। कहानियों के मुताबिक फिल्म नमक हलाल में अमिताभ के संग "आज रपट जाएं तो हमें न उठइयो" की शूटिंग ख़त्म होने के बाद स्मिता खूब रोईं। दरअसल वो अर्थपूर्ण सिनेमा करना चाहती थीं और मसाला सिनेमा करना उनकी प्राथमिकता नहीं था। इस दौरान अमिताभ ने उन्हें संभाला और सहारा दिया।
मरने के बाद हुआ मेकअप
08womens-day10राज बब्बर से शादी के बाद उन्होंने एक बच्चे को जन्म दिया, जिसका नाम उन्होंने प्रतीक रखा। बच्चे को जन्म देने के बाद उनकी तबियत नासाज़ रहने लगी और इस दौरान उनका 31 साल की उम्र में निधन हो गया। मशहूर मेकअप मैन दीपक सावंत ने बताया स्मिता की ख़्वाहिश थी कि मौत के बाद उन्हें एक शादीशुदा महिला की तरह सजाया जाए। जब स्मिता पाटिल की असमय मौत हो गई तो उनके शव को तीन दिनों तक बर्फ़ में रखा गया था क्योंकि स्मिता की बहन अमरीका में रहती थीं और उन्हें आने में वक़्त लगा।
दीपक कहते हैं, “जब स्मिता की शवयात्रा निकली तो उसके पहले मैंने उनके शव का सुहागन की तरह मेकअप किया. वो बहुत ख़ूबसूरत लग रही थीं।“

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree