Home Facts Facts About Chocolate

Chocolate Day Special: दिन में एक किलो चॉकलेट खाता था 'हिटलर'

Updated Tue, 09 Feb 2016 11:47 AM IST
विज्ञापन
2SaHZ1X
2SaHZ1X
विज्ञापन

विस्तार

वैलेंटाइन वीक का सबसे 'स्वीट' डे होता है चॉकलेट डे। वैसे तो चॉकलेट खाने के लिए किसी दिन की ज़रूरत नहीं होती पर जब वैलेंटाइन वीक में आप किसी को चॉकलेट गिफ्ट करके उसके साथ शेयर भी करते हैं तो इसका क्या मतलब होता है, ये तो शायद आपको बताने की ज़रूरत नहीं। वैसे तो चॉकलेट की हर किसी की अपनी अपनी पसंद होती है पर ऐसा कहीं नहीं देखा कि किसी को चॉकलेट पसंद ना हो। तो आइए चॉकलेट डे के मौके पर जानते हैं चॉकलेट से जुडी कुछ दिलचस्प बातें- Chocolate truffles1.चॉकलेट चिप कुकी के अविष्कारक ने अपना आइडिया Nestle toll house को बेच दिया था। लेकिन बदले में पूरी जिंदगी फ्री चॉकलेट खाई थी। 2.चॉकलेट बनाने की सबसे पहली मशीन 1780 में स्पेन के बार्सीलोना में बनी थी। इंग्लैंड में चॉकलेट 1650 में पहुँचा था और अंग्रेजी चॉकलेट कंम्पनी ने 1842 मे सबसे पहला चॉकलेट बार खोला था। 3.दुनिया के 40 % बादामों का उपयोग चॉकलेट उत्पादों में होता है। chocolate_625x350_814343465074.अमेरीका की सबसे बड़ी और पुरानी चॉकलेट कंम्पनी Hershey's है जो कि सालाना 40 करोड़ किलो चॉकलेट का उत्पादन करती है। 5.चॉकलेट कोको के बीज से बनता है। कोको के बीजों में 300 प्रकार के फ्लेवर और 400 प्रकार की अलग-अलग सुगंध होती है। 6.एक रिपोर्ट के अनुसार 2010 में चॉकलेट का बाजार 4244 करोड़ था जो कि 2016 में 5014 करोड़ का हो जाएगा। Chocolate Shavings Background 7.अगर चॅाकलेट में Theobromine (एक प्रकार की ऐलकली) मिलाकर कुत्ते को खिला दिया जाए तो वह मर जाएगा। क्योकि यह मिश्रण उनके दिल और नाडी मंण्डल पर प्रभाव डालता है। 8.बेल्जियम को चॉकलेट के मामले में धरती का स्वर्ग कहा जाता है। यहां चॉकलेट की 2 हजार से भी ज़्यादा दुकाने हैं। 9.एक chocolate की चिप खाने से व्यक्ति में 150 मीटर तक चलने की उर्जा आ जाती है। hqdefault10.ज्यादा चॉकलेट खाना आपके लिए परेशानी का सबब भी बन सकता है। इससे मर्दानगी पर खतरा है। 11.चॉकलेट से बनी सबसे बड़ी घड़ी जर्मनी में है। 12.माया सभ्यता के लोग शादी की और अन्य रस्मों में चॉकलेट का उपयोग करते थे। जब उनका कोई राजा मर जाता तो वह उसकी कबर में चॉकलेट के जार रख देते थे। www.stuffkit.com 13.चॉकलेट तो हिटलर को भी बहुत पसंद थी और वह एक दिन में कम से कम एक किलो चॉकलेट जरूर खा जाता था। 14.दूसरे महायुद्ध के दौरान जर्मन वैज्ञानिकों ने तो एक ऐसा चॉकलेट कवर बनाया था जिसे कि एक steel bomb पर लपेटा जा सके। अगर चॉकलेट के कवर से एक टुकड़ा कटता तो सात सैंकेड़ बाद वह फट जाता था। ​
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree