Home Facts Facts About Relationship Between Sikkim And India

सिर्फ 30 मिनट में भारतीय सेना ने इस राजमहल पर कब्ज़ा कर लिया!!

Updated Mon, 23 May 2016 06:21 PM IST
विज्ञापन
Untitled-1
Untitled-1
विज्ञापन

विस्तार

सिक्किम आज भारत का अभिन्न अंग है पर ये पर्वतीय राज्य आजादी के समय से भारत का हिस्सा नही था। बुध परंपरा को मनाने और गर्म पानी के झरनों वाला सिक्किम देश 15 आगस्त 1947 के बाद से भारत की तरह ही एक आजाद देश था। और इस पर राज कर रहा था नामग्याल राजवंश। दरअसल सिक्किम आजाद इसलिए था क्योंकि सिक्किम के नामग्याल राजतन्त्र ने भारत में विलय होने का फैसला ठुकरा चुके थे पर इंदिरा गांधी के शासनकाल में 15 मई 1975 के दिन सिक्किम को अधिकारिक रूप से भारत में शामिल कर उसे भारत का 22वां राज्य बना दिया गया और इसके बाद से सिक्किम में नाम्ग्याल राजवंश के शासन का सूरज सदा के लिए डूब गया। Sikkim-Buddha-parkसिक्किम में भारत में विलय होने की कहानी बड़ी दिलचस्प है जिसमे राजनीती,कूटनीति और बलनिति जैसी महत्वपूर्ण तीनों नीतियाँ शामिल है। भारत में जब सिक्किम का विलय हुआ तो उस वक़्त चोग्याल का राज था। 6 अप्रैल 1975 की सुबह 5,000 भारतीय सैनिकों ने चोग्याल के महल पर धावा बोला था और भारतीय सैनिकों ने 30 मिनट के अंदर ही राजमहल को अपने काबू में कर 12 बज कर 45 मिनट पर सिक्किम से आजाद होने दर्जा हमेशा में लिए समाप्त कर दिया। 5,000 भारतीय सैनिकों के हमले का मुकाबला राजमहल के महज 243 सिपहियों ने किया था। 150501135823_chogyal_624x351_loc.inराजमहल पर अधिकार जामने के बाद उसका भारत में विलय करना आसान नही था क्योकि चीन जो भारत से एक युद्ध जीत चूका था वह खुल कर भारत का विरोध कर रहा था पर इंदिरा की कूटनीति के आगे चीन की एक नही चली। इंदिरा ने चीन को तिब्बत पर हमले की बाद याद कर उसके विरोध को दरकिनार कर दिया। 150501124018_chogyal_624x351_sikkimarchives.gov.inचीन के अलावा नेपाल के नागरिक भी इस विलय के विरोध में थे। चोग्याल को पद से हटाने और विलय की प्रक्रिया इतनी तेज थी कि सभी लोग अच्छी तरह से कुछ समझ नही पाए और चोग्याल ने 8 मई के समझौते पर अपने हस्ताक्षर कर दिए। दो दिनों के भीतर सम्पूर्ण सिक्किम राज्य भारत के नियंत्रण में था। सिक्किम को भारतीय गणराज्य मे सम्मिलित करने का प्रश्न जनता के सामने रखा गया जिसमे सिक्किम की 97.5 प्रतिशत जनता नें इसका समर्थन किया। कुछ ही सप्ताह के उपरांत 16 मई 1975 में सिक्किम औपचारिक रूप से भारतीय गणराज्य का 22वां प्रदेश बना और सिक्किम में चोग्याल के शासन का अंत हुआ। 378095-indian-army08भारत की सिक्किम पर जीत सुनने में जितनी आसान लगती है वास्तव में ये इतनी आसान नही थी। भारत की इस जीत में भारतीय ख़ुफ़िया एजेंसी रॉ ने अहम रोल अदा किया था। उस वक्त की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने रॉ की उच्च आधिकारियों के साथ सिक्किम को लेकर एक मीटिंग की थी जिसमे रॉ के प्रमुख रामनाथ काव, पीएन हक्सर और पीएन धर ने हिस्सा लिया था। 15SIKKIM_1428016fइन तीनो से इंदिरा ने सिक्किम मामले पर सलाह मांगी तो राव ने दू टूक जवाब दिया था उनका काम सरकार के फ़ैसले को मनवाना है सलाह देना नही है और इसके बाद ही सिक्किम विलय की खुफिया प्रक्रिया शुरू हो गयी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree