Home Facts Facts About Zohra Sehgal

आज़ादी के जुलूस में सारी रात सड़कों पर नाचती रहीं थी 'जोहरा सहगल'!

Updated Wed, 27 Apr 2016 11:42 AM IST
विज्ञापन
BsMdzeiCQAAWfCa
BsMdzeiCQAAWfCa
विज्ञापन

विस्तार

जोहरा सहगल बॉलीवुड की कई फिल्मों और टीवी शो में दमदार किरदार निभा चुकी हैं, लेकिन हर कोई इन्हें क्यूट दादी के रूप में ज्यादा जानते हैं। 27 अप्रैल 1912 को जन्मीं जोहरा सहगल के जन्मदिन पर जानिए उनसे जुड़ी दिलचस्प बातें।

चली गई थी आंख की रोशनी

38182279.cmsजोहरा सहगल का असली नाम साहिबजादी ज़ोहरा बेगम मुमताजुल्ला था। जब जोहरा एक साल की थी तो उनकी बांई आंख की रोशनी चली गई। उस समय तीन लाख पाउंड खर्च कर लंदन के एक अस्पताल में इलाज कराया गया और आंख की रोशनी लौटी।

लड़कों जैसी शरारत

zohra-sehgal-sisterजोहरा की पढ़ाई लड़कों के स्कूल में हुई इसलिए उनका स्वभाव अल्हड़ और खिलंदड़ था। वह स्कूली दिनों में पेड़ों पर चढ़ जाया करती और लडकों जैसी शरारत करती थी।

करियर की शुरुआत

DADI-660x330जोहरा सहगल ने अपना करियर कोरियोग्राफर के रूप में शुरू किया था। अपनी युवावस्था में आठ साल तक उदय शंकर के नर्तक दल में शामिल होकर दुनियाभर में अपनी नृत्य कला का प्रदर्शन करती रहीं। आजादी के बाद बारह साल तक पृथ्वी थिएटर के माध्यम से भारत के अनेक शहरों में नाटकों में अभिनय किया।

हिन्दू से की शादी

11sl4जोहरा ने इन्दौर के रुढ़िवादी हिन्दू परिवार के युवक कामेश्वर से शादी की थी। वह उनसे आठ साल छोटे थे। दोनों परिवारों का विरोध था, फिर भी वे शादी के बंधन में बंध गए। कामेश्वर वैज्ञानिक होने के साथ अच्छे रसोइए थे।

सारी रात सड़कों पर नाची

zohra-sehgal-deadकामेश्वर और जोहरा विभाजन के बाद बंबई पहुंच गए, जबआ जादी का जुलूस निकला तो जोहरा सारी रात सड़कों पर जुलूस के साथ नाचती रहीं। उस समय फिल्मकार ख्वाजा अहमद अब्बास ने उन्हें भारत की 'इसाडोरा डंकन' कहा था।

102 साल की जोहरा

Zohra-Sehgal-final-3जोहरा ने 60 साल से अधिक अभिनय जीवन जिया। 50 से अधिक देशी-विदेशी फिल्में और टीवी सीरियलों में दर्शकों का मन मोहती रहीं। ज़ोहरा को विशेष रूप से ‘भाजी ऑन द बीच’ (1992), ‘हम दिल दे चुके सनम’ (1999), ‘द करटसेन्स ऑफ बॉमबे’ (1982) ‘बेंड इट लाइक बेकहम’ (2002), ‘दिल से'(1998) और ‘चीनी कम’(2007) जैसी सुरपहिट फिल्मों में बेहतरीन अभिनय के लिए जाना जाता है। उनकी आखिरी फिल्म ‘चीनी कम’ और ‘सांवरिया’ रही थी। 102 साल की उम्र मे जोहरा ने दुनिया को अलविदा कह दिया, लेकिन आज भी उनकी फिल्मों में उनके किरदार लोगों को हसां जाते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree