Home Facts Highest Attainable Ranks In The Indian Armed Forces

सिर्फ 3 लोगों ने भारतीय सेना में वो सम्मान पाया है, जो कोई और न पा सका!!

Updated Thu, 12 May 2016 02:43 PM IST
विज्ञापन
cover-army
cover-army
विज्ञापन

विस्तार

एक सिपाही से लेकर मार्शल तक, इंडियन डिफेंस फोर्सेस के कारण ही सवा सौ करोड़ की आबादी वाला भारत चैन की नींद सो पाता है। उनके त्याग, शौर्य और बहादुरी का कोई दूसरा उदाहरण नहीं है, मगर मिसालें कई हैं। ऐसे ही रणबांकुरों को हमारा देश पूरा मान-सम्मान देने की कोशिश करता है।   1-army
यह तो आप जानते हैं कि सशस्त्र सेना के जवान, अलग-अलग दस्तों में देश की रक्षा करते हैं। उनको अलग-अलग रैंक यानि पद भी दिए जाते हैं। मगर आर्मी में कुछ पद ऐसे भी हैं, जो सिर्फ बेहद चुनिंदा लोगों को ही मिलते हैं। यह रैंक्स पाना लगभग नामुमकिन, मगर असंभव नहीं। सेना में यह पद सबसे ऊंचे माने जाते हैं।
  अब तक जिन लोगों ने इन पदों को प्राप्त किया हैं, उन्हें आप उंगलियों पर गिन सकते हैं।    

इंडियन आर्मी – फील्ड मार्शल

भारतीय सेना में सबसे ऊंचा पद है फील्ड मार्शल। यह फाइव स्टार जेनेरल ऑफिसर रैंक है, जो जेनेरल के ऊपर है। इस पद को पाने वाले अधिकारी को क्रॉस बैटन पर राष्ट्रीय प्रतीक दिया जाता है और कमल के फूलों के साथ एक तलवार दी जाती है। यह रैंक अधिकारी के साथ ताउम्र रहती है और इस रैंक को पाने वाले अधिकारी कभी रिटायर नहीं होते। वो अंतिम सांस तक सेना का हिस्सा रहते है। इसका मतलब है कि वो पेंशन नहीं प्राप्त करते, बल्कि उन्हें उनका पेरोल पूरे जीवन भर मिलता है। बाकी सभी अधिकारियों की ही तरह, फील्ड मार्शल्स को भी हर आधिकारिक समारोह पर पूरी युनिफॉर्म में मौजूद रहना होता है।

आज तक सिर्फ दो अधिकारियों को यह पद दिया गया है। इनमें से एक हैं सैम मानेकशॉ, एमसी। उनकी वीरता को देख कर उन्हें 'सैम बहादुर' भी कहा जाता था।

2-army

उनके अलावा दूसरे शख्स थे, केएम करियप्पा, ओबीई, जो भारतीय सेना के पहले कमांडर-इन-चीफ थे3-army

   

इंडियन एयर फोर्स – मार्शल ऑफ द इंडिया एयर फोर्स

आर्मी के फील्ड मार्शल के बराबर इस पद को भारतीय वायुसेना का सबसे ऊंचा पद माना जाता है। इसे सेरिमोमियल पद के रूप में देखा जाता है। एमआईएएफ को चीफ एयर मार्शल के ऊपर माना जाता है।

यह फाइव स्टार पद आज तक सिर्फ एक ही अधिकारी को मिला है – अर्जन सिंह, डीएफसी

4-army

सैम मानेकशॉ की मृत्यु के बाद अभी के समय में ये देश के इकलौते जीवित फाइव स्टार रैंक अधिकारी हैं।

5-army

इंग्लैंड के अलावा, भारत किसी हवाई ऑफिसर को सेरिमोनियल रैंक देने वाला इकलौता कॉमनवेल्थ देश है।    

इंडियन नेवी – एडमिरल ऑफ द फ्लीट

आर्मी फील्ड मार्शल और वायु सेना के मार्शल ऑफ एयर फोर्स के बराबर, एडमिरल ऑफ द फ्लीट भारतीय नौसेना का सबसे ऊंचा पद है। इस फाइव स्टार रैंक को युद्ध के दौरान अद्भुत वीरता और अक्षम्य साहस के प्रदर्शन के लिए सम्मान के रूप में दिया जाता है।6-army

भारतीय नौसेना में यह सम्मान आजतक किसी को नहीं दिया गया है

नेवी का सबसे ऊंचा पद फिल्हाल एडमिरल रॉबिन धवन के पास है, जो 31 मई 2016 को रिटायर होंगे। उनके बाद नेवी की कमान संभालेंगे एडमिरल सुनील लांबा।    

7-armyदेश के इन चुनिंदा वीरों को हमारा सलाम देश की सेना को हमारा नमन


विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree