Home Facts In Every Indian Wedding

हर शादी में आपको मिलेंगे ये 10 अनोखे प्राणी, ठीक से पहचान लीजिए

Rahul Ashiwal Updated Fri, 25 Nov 2016 12:34 PM IST
विज्ञापन
fdg
fdg - फोटो : firkee.in
विज्ञापन

विस्तार

वैसे तो हर इंडियन शादी मजेदार ही होती है, लेकिन कुछ लोग होते हैं जो इन शादियों को और भी खास बनाते है, और ये प्राणी आपको लगभग सभी शादियों में मिल जाएंगे। ये कोई आम प्राणी नही होते ये तो हर शादी की पहचान होते हैं, अगर शादी में ये लोग ना हो तो वो शादी, शादी लगती ही नहीं।
 

1.The Mediator ( पारखी नजरों वाली आंटी)aunty-advice-650

इनके बिना हिन्दुस्तानी शादी होना तो नामुमकीन है, अरे..भई यही तो होती है, जो रिश्ते मिलाती हैं। इन्हें देखकर मानो ऐसा लगता है कि इनकी नजरों के सामने से कोई बैचलर निकल गया तो शादी का अगला नम्बर उसका ही है, लगता है ये रात को सपनों में भी रिश्ते ही मिलाती रहती हैं। अगर शादी का लड्डू अभी नहीं खाना तो इनसे बचके रहना।
 

2. ज्वैलरी बॉक्स
2

अरे हम गहनों के बक्से कि बात नही कर रहे, लेकिन जब आप इन्हें किसी शादी में देखते हैं, तो यही ख्याल आता है..चलता-फिरता ज्वैलरी बॉक्स या मेक-अप की दुकान..बिल्कुल ठीक पहचाना हम बात कर रहे हैं दुल्हन की बहन या फ्रेंड़ की जिसे देखकर कनफ्यूज हो जाएंगे कि शादी इनकी है या इनकी बहन की।
 

3. दारू वाला पंगामैन
drunk-2

इनके बिना तो मानो इंड़ियन शादी अधूरी ही है, सब कुछ आसानी से पूरा हो जाए तो लगता ही नहीं कि शादी हुई भी है। जब तक ये दारूबाज पंगेवाले पंगा ना करें तो शादी का मजा नही आता है। मानो शराब पीके पंगा करना तो रिवाज है।
 

4. डांसर थोड़ा हटके
dancer

इंडियन शादी का सबसे जबरदस्त पार्ट यही होता है। आपको डीआईडी मे इतने अच्छे डांसर नही मिलेंगे जिससे कहीं ज्यादा टैलेंटेड ड़ांसर आपको इंडियन शादी मे मिल जाएंगे। इनमें आपको नागिन और सपेरा डांसर, भंगड़ा डांसर, ड़िस्को डांसर, फिल्मी डांसर, शराबी ड़ांसर ये सब अगर कहीं एक साथ एक स्टेज पर मिल सकते है तो वो है, इंडियन शादी।
 

5.The Unofficial Photographer
145070962

वैसे तो हर शादी में एक ऑफिशियल फोटोग्राफर होता है, लेकिन हमारी शादियों में ऐसे बहुत से लोग मिल जाएंगे जिन्हें देखकर लगता है कि वो शादी अटेंड करने नहीं बल्कि फोटोग्राफी करने आए हैं, किसी से बात भी करते हैं, तो लगता है मानो वो नहीं उनका कैमरा बात कर कहा है।
 

6. बक-बक आंटी
1

पड़ोस से लेकर देश दुनिया तक क्या हो रहा है ये जानने के लिए आपको न्यूज पेपर पढ़ने या टीवी देखने की जरूरत नहीं है, बस किसी शादी मे जा कर किसी बक-बक आंटी के पास बैठ जाइए। ये आपको हर शादी में मिल जाएंगी, और सब लोग इनसे दूर ही भागते रहते हैं, क्योंकि इनकी बक-बक सुनना हर किसी के बस की बात नहीं।
 

7. The VIPs (नौटंकी)
Untitled-1

जब कोई स्पेशल गेस्ट पार्टी में एंट्री करते है, तो सारे लोग इनकी ऐसे खातिरदारी करते है, मानो कोई पीएम या सीएम आए हो, तभी तो इन्हें वीआईपी गेस्ट कहते हैं। ये आपको लगभग हर शादी मे मिल ही जाएंगे। एक बार तो लगभग सभी का ध्यान इनकी तरफ चला ही जाता हैं। इनमें कोई पॉलिटिशियन, धर्मगुरू यो बिजनेस टाइकून होते है जिन्हें खास अटेंशन मिलती हैं।
 

8. मैनेजर मौसा जी या गुस्से वाले फूफा जीmosa

पूरी शादी में एक यही तो होते है जो, काम करते.. ओह सॉरी.. काम करवाते हैं । लड़के वालो की तरफ से फूफा जी और लड़की वालों की तरफ से मौसा जी, जो सारा काम देखते हैं कि खाना- पीना कैसा है, बारात लेट ना हो, इनके पास से निकले तो आपको कोई ना कोई काम तो मिल ही जाएगा और वो आपको करना ही होगा वरना इनका गुस्सा तो आप जानते ही हैं, ये रूठ गए तो समझो कि हो गया बवाल।
 

9. The Dude
img_55eac61b374b1

ये है दूल्हे के भाई या फ्रेंड जिन्हें देखकर लगता है कि ये कोई रॉकस्टार हैं। बिहेव तो ऐसे करते है जैसे शादी का सारा भार इन्हीं के मजबूत कंधो पर है, बस जब देखो तब फोन पर लगे रहेंगे, जैसे सारा मैनेजमेंट यही देख रहे हों। ये आपको हर फोटोफ्रेम के कॉर्नर पर या डीजे के आस पास मिल ही जाएंगे।
 

10. भुख्खड़ बाराती/नोन बारती
ThreeIdiots-e1424150668976

ये ही वो लोग होते है जो सच्चे दिल और शिद्दत से शादी में आते है, इन्हे कोई लेना देना नहीं कि शादी किसकी है और क्या करना है, ये तो बस खाने के शुरू होने का ऐसे वेट करते है जैसे बॉर्डर पर सैनिक दुश्मनों पर टूट पड़ने के लिए ऑर्डर का इंतजार करता है। इनकी थाली में एक तिल तक रखने की जगह नहीं होती।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree