Home Facts Interesting Fact Why Do We Say Hello On Phone Call History Of Hello Who Said Hello First Time Fun Fact History Fact

आखिर फोन उठाने के बाद हम सभी लोग क्यों बोलते हैं हेलो? बहुत रोचक है इसके पीछे की वजह

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: संकल्प सिंह Updated Tue, 01 Jun 2021 11:45 AM IST
विज्ञापन
हेलो
हेलो - फोटो : pixabay
विज्ञापन

विस्तार

आखिर हम सभी लोग फोन उठाने के बाद हेलो शब्द ही क्यों बोलते हैं? हेलो की जगह हम कुछ और भी बोल सकते हैं जैसे आप कौन? क्या मेरी बात रमेश से हो रही है? कैसे हैं आप? लेकिन हम सभी लोग फोन उठाने के बाद सबसे पहले हेलो ही बोलते हैं। गौरतलब बात है कि दुनिया के सभी देशों में हेलो बोला जाता है। भले ही आप कोई भी भाषा बोलते हों लेकिन कॉल पिक-अप करने के बाद आप हेलो शब्द से ही अपनी बात की शुरुआत करते हैं।
हेलो एक अंग्रेजी शब्द, जिसका जन्म जर्मन शब्द हाला या होला से हुआ है। होला या हाला का अर्थ होता है 'कैसे हो'। समय के साथ-साथ इस शब्द के अंदर कई बड़े बदलाव हुए। सर्वप्रथम ये शब्द होला से हालो बना उसके बाद हालू और आगे चलकर इसे लोग हेलो बोलने लगे।
फोन उठाने के बाद हेलो बोलने की शुरुआत को लेकर कई सारी थ्योरीज हैं। एक थ्योरी की मानें तो इसकी शुरुआत टेलीफोन का आविष्कार करने वाले ग्राहम बेल ने किया था। कहा जाता है कि टेलीफोन उठाने के बाद हेलो शब्द बोलने की चलन की शुरुआत बेल ने ही की। कई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ग्राहम बेल की एक गर्लफ्रेंड थी, जिसका नाम मारग्रेट हेलो था। ग्राहम बेल ने टेलीफोन का आविष्कार करने के बाद मारग्रेट हेलो को फोन किया और बोला 'हेलो'। इसके बाद से ही हेलो बोलने की परंपरा की शुरुआत हुई।
वहीं कई लोगों का कहना है कि ग्राहम बेल और मारग्रेट हेलो की ये कहानी झूठी है। उनके मुताबिक ग्राहम बेल की गर्लफ्रेंड का नाम मारग्रेट हेलो नहीं था। इसका कोई पुख्ता सबूत भी अब तक किसी के पास नहीं है। इन लोगों का कहना है कि ग्राहम बेल की गर्लफ्रेंड का नाम मेबेल हवार्ड था। उन्हीं से ग्राहम बेल ने आगे चलकर शादी की थी।
वहीं हेलो शब्द को लेकर दूसरी थ्योरी ये कहती है कि फोन पर हेलो शब्द के चलन की शुरुआत थॉमस अल्वा एडिसन ने की थी। थ्योरी की मानें तो थॉमस अल्वा एडिसन के हेलो बोले जाने से पहले फोन पर 'आर यू देयर'  बोला जाता था। थॉमस को फोन पर बात करते हुए इतनी बड़ी लाइन बोलना पसंद नहीं था। इसके बाद उन्होंने फोन पर हेलो बोला और यहीं से हेलो बोलने के चलन की शुरुआत हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree