Home Facts Most Unusual Jails In World

ये हैं दुनिया के सबसे अजीबोगरीब जेल

Updated Fri, 22 Apr 2016 01:32 PM IST
विज्ञापन
cover-jails
cover-jails
विज्ञापन

विस्तार

दोषी इंसान को जेल इसलिए दी जाती है ताकि उसमें सुधार हो सके। अगर बात हमारे भारत की जेलों की करें तो यहां इंसान का सुधार तो नहीं, लेकिन संहार ज़रूर हो सकता है। हालांकि कुछ कैदियों को वीआईपी ट्रीटमेंट भी मिलता है। लेकिन कुछ जेल ऐसी हैं जो जेल ही नहीं लगती। आइए जानते हैं कुछ ऐसी ही जेलों के बारे में:  

1. कैदियों को खरीदने पड़ते हैं अपने सैल1-San-Pedro-Prison

बोलीविया के सैन पेडरो जेल में कैदियों को अपने रहने के लिए सैल खरीदने पड़ते हैं। शायद आपको इस पर यकीन नहीं हो रहा होगा लेकिन ये सच है। यहां करीब डेढ हजार कैदी रहते हैं। अंदर कोई भी सुरक्षा गार्ड नहीं है। यहां का माहौल शहर की गलियों जैसा लगता है। कुछ लोग जेल के ही बाज़ार में काम करते हैं, तो कुछ फूड स्टॉल लगा कर अपना गुज़र-बसर करते हैं। अगर आपके पास पैसा है तो आप यहां राजा की तरह रह सकते हैं।  

2. इस जेल में रहते हैं डिस्को दीवाने

दरअसल जेल का माहौल ही एक समाज में रह रहे इंसान को बोर कर देता है। लेकिन फिलीपींस की सेबू जेल में कैदियों का पूरा मनोरंजन किया जाता है। इन कैदियों की डांसिंग वीडियो को टाइम पत्रिका ने अपनी वायरल वीडियोज़ की सूची में पांचवे नंबर पर रखा था। यहां लोगों का मानना है कि संगीत और नृत्य, दोनों दिमाग के लिए दवाई का काम करते हैं। एक कैदी को अपनी पुरानी ज़िंदगी के गमों से उबारने का काम करता है। साथ ही उसमें सुधार की गुंजाइश भी रहती है।

3. फाइव स्टार जेल3-Justizanstalt-leoben

ये जेल ऑस्ट्रिया में है। इसका नाम Justizzentrum Leoben है. तस्वीर में दिख रही कांच से ढकी पूरी विशाल इमारत बाहर से देखने पर किसी मॉडर्न होटल जैसी लगेगी, लेकिन ये जेल है। कई लोगों का तर्क है कि ऐसी आलीशान सुविधाओं के साथ यदि जेल हुई, तो लोग इसमें रहने के लिए जानबूझ कर जुर्म के रास्ते पर चलेंगे। इस जेल जिम, स्पोर्ट्स सेंटर और प्राइवेट कमरों के अलावा शानदार फर्नीचर, कलाकृतियाँ, प्रकृतिक रोश्नी, खुली जगह जैसी कई अन्य सुविधाएं भी हैं। कुछ लोगों का आरोप है कि यहाँ कैदी नहीं, ‘मेहमान’ आते हैं।  

4. सबसे ज़्यादा भीड़-भाड़ वाली जेल4-christi-prison

रूस की क्रिस्टी जेल की क्षमता 3000 की है लेकिन यहां लगभग 10,000 कैदी रह रहे हैं। ये जेल सेंट पीट्सबर्ग में है। हालांकि व्लादमीर पुतिन ने कहा भी है कि इसकी जगह अब नई और विशाल जेल बनाई जायेगी और 2016 में उसके निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने के बाद इस पुरानी जेल को नीलाम कर दिया जायेगा। नई जेल एक छोट शहर की तरह होगी जहां रिहायशी क्वाटर, अस्पताल, चर्च, स्पोर्ट सेंटर जैसी लगभग सभी सुविधाएं होंगी।  

5. सबसे छोटी जेल5-sark

सार्क जेल दुनिया की सबसे छोटी जेल है। यह जेल सार्क द्वीप के Guernsey में है. इस जेल का निर्माण 1856 में हुआ था और इसमें केवल दो लोग ही रह सकते हैं। आज भी इसमें कैदियों को रात भर की कैद दी जाती है। इस जेल में ज्यादा अफरातफरी करने पर कैदी को बड़ी जेल भिजवा दिया जाता है।  

6. सबसे कड़ी सुरक्षा वाली जेल6-ADX

कोलार्डो, अमेरिका की ADX जेल में सबसे ज़्यादा कड़ी सुरक्षा है। ये 1994 से चल रही है। कहा जाता है कि यहां कैदियों के लिए टॉर्चर के अलावा कुछ नहीं है। यहां के कैदी हफ़्ते में सिर्फ़ 9 घंटे ही अपने सैल से निकल सकते हैं और एक दूसरे बहुत कम मिल पाते हैं। कैदियों के सैल में रौशनी तक नहीं जाती और सारा काम सैल में ही करना पड़ता है। ये जेल सबसे बुरी जेलों में से एक है।  

7. जिस जेल में परिवार साथ रहता है7-Aranjuez

ये जेल स्पेन में है। इसका नाम Aranjuez जेल है। ये दुनिया की एकमात्र ऐसी जेल है जहां परिवार के साथ रहा जा सकता है। इसमें छोटे बच्चों के लिए दीवारों पर कार्टून, स्कूल और प्लेग्राउंड है। इसके पिछे कारण यह है कि बच्चों को माता-पिता के साथ रखा जा सके और साथ ही माता-पिता भी बच्चों को संभालना सीखें। यहां 32 सैल हैं जहां परिवार के रहने का प्रबंध है और 20 सैल फ़िलहाल खाली हैं। यह भी अपने आप में फाइव स्टार जेल है।  

8. Ecological जेल8-bestoy-norway

कैदियों को सज़ा इसलिए दी जाती है ताकि उसमें एक सुधार हो सके, लेकिन नॉर्वे की Bastoey जेल में कैदियों को प्रकृति के नज़ारों से सुधारा जाता है। नोर्वे के बैसटॉय द्वीप पर बने इस जेल में सोलर एनर्जी के जरिए खाना बनता है, सामान रिसाइकिल होता है और बिजली का प्रयोग कम होता है, ताकि कैदी समाज और पृथ्वी के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझें। यहां मुख्यत: कैमिकल का प्रयोग बैन है। यहां खुले मैदान में खेलने की इजाजत भी है।  

9. खेल की जेल9-mexico

मेक्सिको की Cresco जेल में पिछले 10 साल से कोई हिंसा नहीं हुई है। इसके पीछे का कारण है कि यहां कैदियों में आपसी विवाद सुलझाने के लिए बॉक्सिंग करवाई जाती है। जब कैदी एक दूसरे से असहमत होते हैं तो बॉक्सिंग रिंग में उतार दिया जाता है और दो मैच में ही सारे झगड़े खत्म हो जाते हैं। इस जेल के कैदी सजा खत्म होने के बाद भी जेल नहीं छोड़ना चाहते। यहाँ का शानदार खाना, अच्छी नींद और कई सुविधाएँ इसे VIP जेल बनाते हैं।  

10 . सबसे प्रसिद्ध जेल10-Alcatraz

कैलिफोर्निया की Alcatraz जेल दुनिया की सबसे प्रसिद्ध जेल है। यह पानी के बीच में एक Island पर बनी है। पहली बार देखने में किसी ऐतिहासिक स्मारक से कम नहीं लगती। 29 सालों में आज तक इस जेल से कोई भाग नहीं पाया है। है न कमाल...
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree