Home Facts Seven Cities With Cheapest Hotel Rooms In The World Indias Bengaluru City Is In The List

Cheapest Hotel Rooms: दुनिया के इन शहरों में हैं सबसे सस्ते होटल, जानिए भारत की किस सिटी का नाम है शामिल

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: ज्योति मेहरा Updated Thu, 02 May 2024 03:48 PM IST
सार

हाल ही में डिजिटल ट्रैवल प्लेटफॉर्म Agoda ने दुनिया के सबसे सस्ते होटलों वाले शहरों की लिस्ट साझा की है, जिसमें भारत का भी एक शहर शामिल है।
 

विज्ञापन
city
city - फोटो : istock
विज्ञापन

विस्तार

Seven Cities With Cheapest Hotel Rooms In The World: जब हम कहीं घूमने के बारे में सोचते हैं तो सबसे पहले बजट के बारे में सोचते हैं। अक्सर देखा जाता है कि पूरी ट्रिप में सबसे ज्यादा खर्च वहां ठहरने के लिए होटलों के किराए पर होता है। ऐसे में ज्यादातर लोग उन जगहों पर जाना पसंद करते हैं, जहां सस्ते होटलों उपलब्ध होते हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको दुनिया के सात ऐसे शहरों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां पर सबसे सस्ते होटल मिलते हैं। हाल ही में डिजिटल ट्रैवल प्लेटफॉर्म Agoda ने दुनिया के सबसे सस्ते होटलों वाले शहरों की लिस्ट साझा की है, जिसमें भारत का भी एक शहर शामिल है।

दुनिया के 7 सबसे सस्ते होटल रूम वाले शहर

1. उडोन थानी, थाईलैंड

उडोन थानी, थाईलैंड का चौथा सबसे बड़ा शहर है। यहां के होटलों का औसत किराया 2,333 रुपये है। इस शहर में आप चाइनीज गेट, नोंग प्राजक पार्क और उडोन थानी म्यूजियम जैसी अन्य जगहें भी घूम सकते हैं।

2.सुरबाया, इंडोनेशिया
सुरबाया इंडोनेशिया के एक खूबसूरत शहर माना जाता है। खासकर ये जगह फूडी लोगों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है। यहां बेहद स्वादिष्ट खाना मिलता है, जो बेहद सस्ता भी होता है। यहां के होटल का औसत किराया 3,250 रुपये बताया गया है।

3.Hue, वियतनाम
यहां  शहर अपनी संस्कृति और  इतिहास के लिए जाना जाता है। यहां मौजूद महल और मंदिर यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज में भी शामिल किए गए हैं। इस शहर के बीचों बीच परफ्यूम नदी बहती है, जिसमें बोटिंग के जरिए पूरे शहर के नजारे का आनंद लिया जा सकता है। यहीं होटल का औसत किराया 3,584 रुपये है।

4. कुचिंग, मलेशिया
बोरनेओ द्वीप पर स्थित ये जगह अपनी कला और संस्कृति के लिए मशहूर है, जहां का बाजार, संडे मार्केट और कार्पेंटर स्ट्रीट एक जानी मानी जगह है। यहां के होटल का औसत किराया 4,084 रुपये।

Viral News: मुंबई एयरपोर्ट पर हैरान कर देगा पानीपुरी का रेट, एक की कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

5. Iloilo, फिलीपींस
फिलीपींस का ये खूबसूरत शहर कई द्वीपों से घिरा हुआ है, वहां कई ऐतिहासिक इमारतें मौजूद हैं। यहां के होटलों का औसत किराया 4,167 रुपये बताया गया है।

6. बेंगलुरु, भारत
सबसे सस्ते होटल्स की लिस्ट में भारत का एक शहर भी शामिल है। दरअसल हम बात कर रहे हैं बेंगलुरु, जो प्राचीनता और आधुनिकता का एक सुंदर मिश्रण है। इस शहर के होटल के रूम का औसत किराया- 4,584 रुपये है।

Viral Video: बालकनी पर अटके नवजात की लोगों ने ऐसे बचाई जान, वीडियो देखकर सहम जाएगा दिल

7. नारिता, जापान
नारिता जापान का एक खूबसूरत शहर है, जहां शिनशोजी मंदिर स्थित है। यहां का Naritasan Omotesando काफी फेमस है। इस शहर के होटल का औसत किराया- 5,917 रुपये है।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree