Home Facts Severe Punishment For Rapes In World

अगर भारत में होती रेप की ये सजाएं, तो शायद न होता 'निर्भया' कांड

Updated Tue, 15 Dec 2015 01:15 PM IST
विज्ञापन
cover-rape
cover-rape
विज्ञापन

विस्तार

16 दिसंबर, 2012 ने देश को झकझोड़ दिया। इसमें कोई शक नहीं कि रेप यानि बलात्कार को साधारण गुनाह नहीं। यह एक ऐसा पाप है जिसकी सजा मिलनी ही चाहिए।  हालांकि भारत में इसके लिए कोई बहुत बड़ी सजा भारत में अभी तक है ही नहीं, किन्तु 2013 के कानून के अनुसार इस जुर्म के लिए उम्रकैद, ताउम्रकैद और दुर्लभ केस में मौत की सजाक भी प्रावधान है। भले ही भारत को इस घिनौने जुर्म के लिए सख्त कानून बनाने के लिए  कई साल लग गए हों, मगर दुनिया में कई ऐसे भी देश हैं, जहां बलात्कार जैस अपराधों के लिए भारी और सख्त सजा दी जाती है। आइए डालते हैं ऐसे देशों पर एक नजर: 10-franceफ्रांस में रेप की सजा है कैद। हालांकि इस कैद में मुजरिम को 15 साल जेल में बिताने होते हैं, मगर यदि पीड़ित व्यक्ति की उम्र 15 साल या उससे कम है, तो इस 15 साल से बढ़ा कर 20 साल भी कर दिया जाता है। अगर इस जुर्म से पीड़ित के मृत्यु हो जाती है तो कैद की सीमा अधिकतम 30 साल तक हो सकती है। इसके अलावा रेप के साथ किसी भी प्रकार का शारीरिक या मानसिक उत्पीड़न करने पर मुजरिम को ताउम्र जेल में रहना पड़ सकता है। 9-netherland नीदरलैंड मे रेप की परिभाषा बहुत ही अलग है। किसी भी प्रकार का सेक्सुअल उत्पीड़न या जबरन सेक्स, यहां तक की बिना इच्छा के ‘लिप लॉक’ को भी रेप माना जाता है। इस जुर्म के लिए 4 से 15 साल तक की कैद हो सकती है। सजा के लिए पीड़ित की उम्र को भी देखा जाता है। नीदरलैंड में 18 साल से कम उम्र की वेश्या के साथ की गई जबरदस्ती भी रेप मानी जाती है। 8-greecग्रीस की कानूनी किताबों में रेप की परिभाषा बड़ी ही स्पष्ट है। ग्रीस में की गई किसी भी प्रकार का शारीरिक शोषण, यौन उत्पीड़न, जान के मारने की धमकी देकर किया गया सेक्स या क्षमता से अधिक सेक्स रेप माना जाता है। इस जुर्म में अपराधी को कैद की सजी दी जाती है। हालांकि कैद में भी अपराधी को जानवरों की तरह बेड़ियों में बांध कर रखा जाता है। 7-china चीन में रेप की सजा के रूप में ‘कैपिटल पनिशमेंट’ दी जाती है। अब तक रेप की सजा में कई लोगों को मौत के घाट उतारा जा चुका है। चीन में इस जुर्म की सजा बड़ी तेजी से दी जाती है। कुछ महीने पहले मौत की सजा दिए जाने के बाद, चार आरोपी बेगुनाह साबित किए गए। 6-afghanistan अफगानिस्तान में बलात्कारी के लिए सीधे मौत की सजा ही है। अफगानिस्तान एक मुस्लिम देश है और यहां का कानून इस्लामी कानून मानता है। आरोपी के गुनाह करने के चार दिनों के अंदर ही सिर में गोली मार के मौत दी जाती है। 5-north-koreaउत्तर कोरिया वैसे भी कभी भी अपराधियों के प्रति दया या सहानुभूति नहीं दिखाता। यहाँ रेप के लिए सिर्फ एक ही सजा- मौत। उत्तर कोरिया में बलात्कारी के सिर में कई गोलियां दागी जाती है, जिससे मौत भी दर्दनाक हो। 4-UAEसंयुक्त अरब अमीरत में कई जुर्मों के लिए कुछ अलग-अलग सजाएं हैं, किन्तु बलात्कारी को सीधे मौत की सजा सुनाई जाती है। यूएई के कानून के अनुसार यदि किसी मे सेक्स से जुड़ा अपराध किया है तो 7 दिनों के अंदर उसकी मौत निश्चित है। गुनाहगार को सात दिनों के भीतर ही फांसी दे दी जाती है। 3-egyptएक और मुस्लिम देश मिस्र में भी रेप के लिए मौत की सजा है। यहां बलात्कार का पाप करने वाले को सीधा फांसी दी जाती है। कुछ समय पहले 10 लोगों ने मिल कर एक महिला का बलात्कार किया था। उनको बड़ी दर्दनाक मौत नसीब हुई। 2-iran ईरान में भी रेप के लिए बहुत सख्त सजा दी जाती है। यौन उत्पीड़न के शिकार हुई महिला को ईरान में पूरा न्याय मिलता है। वैसे तो ईरान में कई अपराधों के लिए मौत की सजा का प्रावधान है, मगर यहां दी जाने वाली मौत की सजाओं में 15% केस रेप के होते हैं। हालांकि ईरान में महिला को मुआवजे के लिए राजी करने का भी प्रावधान है। इसके बावजूद अपराधी को 100 कोड़े मारे जाते है और उम्रकैद भी हो सकती है। 1-saudi-arab साउदी अरब भी एक मुस्लिम देश है, इस वजह से यहां के कानून भी इस्लामी नियमानुसार बने हुए हैं। यहां किसी महिला को बेआबरू करने पर मौत की सजा दी जाती है मगर यह सजा बड़ी दर्दनाक है। यहां रेप के गुनाहार को तब तक पत्थर मारे जाते हैं, जब तक वो मर न जाए। यहां जुर्म की मौत आसान नहीं क्योंकि गुनाहगार पूरी पीड़ा और यातना से गुजरना पड़ता है। उम्मीद है कि हमारे देश में भी इस घिनौने और अमानवीय अपराध की पीड़िताओँ को भी पूरा न्याय समय से मिलेगा ताकि देश में फिर से कोई ‘निर्भया’ न हो।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree